Rashi Parivartan in October 2021: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, अक्टूबर महीने में मंगल और बुध अपनी चाल में बदलाव करते हुए वक्री होनेग. वहीँ सूर्य और शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे. इन ग्रहों के स्थिति में इस परिवर्तन से इन 6 राशियों पर शुभ प्रभाव पडेगा. मंगल ग्रह 4 अक्टूबर को मीन राशि में वक्री होंगे. अभी ये अपनी सीधी चाल से चल रहे हैं. वहीं बुध 14 अक्टूबर को तुला राशि में वक्री होंगे. ये यहां 4 नवंबर 2021 तक वक्री रहेंगे. वहीँ सूर्य 17 अक्टूबर को कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करेंगे. जबकि शुक्र 23 अक्टूबर को सिंह राशि से कन्या में प्रवेश करेंगे. ग्रहों की इस स्थिति परिवर्तन से य३ 6 राशियां पर शुभ प्रभाव पड़ेगा और इनकी किस्मत खुल सकती है.


ग्रहों का राशि परिवर्तन



  • सूर्य का राशि परिवर्तनकन्या राशि से तुला राशि में {17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक}

  • शुक्र का राशि परिवर्तन - सिंह राशि से कन्या राशि में {23 अक्टूबर से 16 नवंबर तक}



ये ग्रह अक्टूबर में होंगें वक्री



  • मंगल मीन राशि में वक्री - 4 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक

  • बुध तुला राशि में वक्री 14 अक्टूबर से 4 नवंबर 2021 तक



  1. मेष राशिइनके लिए अक्टूबर माह लाभकारी साबित हो सकता है. धन लाभ के योग बने हैं. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. भूमि व वाहन खरीदने के योग हैं.

  2. मिथुन राशि - आर्थिक मोर्चे पर आपको सफलता मिलेगी. चल रहे मुकदमों में विजय प्राप्त होने के योग हैं. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों और अधिकारियों सहयोग मिलेगा.

  3. सिंह राशि : इनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा. आयु में वृद्धि होने से भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. कर्जों से मुक्ति मिल सकती है.

  4. तुला राशिआर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. मित्रों के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं.

  5. धनु राशि - आय में वृद्धि होगी. परेशानियां दूर होगी. प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों को शुभ परिणाम मिलेंगे.

  6. कुंभ राशि:  आयु में वृद्धि के साथ –साथ सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है. आपकी वाणी से लोग आकर्षित होंगे. जीवन में खुशहाली आएगी.