रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत 3 अप्रैल यानी आज से हो चुकी है. आज पहला रोजा रखा गया है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान का महीना 9वां महीना होता है. अल्लाह की इबादत के लिए इस माह को सबसे पवित्र माना गया है. 29-30 दिन तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं. रमजान के दिनों में खाने-पीने के साथ-साथ कई और बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. 

संयम रखना सीखाता है रमजान

रमजान का महीना व्यक्ति को खुद पर संयम रखना सीखता है. इस दौरान सिर्फ खाने-पीने पर काबू रखना ही अहम नहीं होता. बल्कि अपने मन, सोच पर भी काबू रखना चाहिए. इस पाक महीने में न बुरा देखो, न बोलों और न मन में बुरे ख्याल आने दो. ऐसी मान्यता है कि  इस महीने में इंसान के साथ उसके जिस्मे का हर हिस्सा भी रोजा रखता है. इसलिए इस दौरान कुछ कार्यों को करने से खुद पर काबू रखना चाहिए. 

- रमजान के महीने में व्यक्ति को शारीरिक संबंध बनाने की मनाही होती है. इस दौरान उन्हें अपनी इच्छा पर नियंत्रण रखना होता है. साथ ही, किसी भी तरह का अनैतिक व्यवहार न करें. 

- इस दौरान मुस्लिन धर्म के अनुयायियों को झूठ बोलने की मनाही होती है . साथ ही इस दौरान किसी से धोखा देकर पैसे लेने को भी गलत माना गया है. ऐसा करने वालों को अल्लाह सजा देते हैं. 

- इस माह में ध्रुमपान और शराब का सेवन वर्जित होता है. ऐसा करने से रोजा रखने का फल नहीं मिलता. 

- इस दौरान किसी दूसरे व्यक्ति की बुराई करने से भी बचना चाहिए. इतना ही नहीं, किसी के बारे में बुरे ख्याल भी नहीं लाने चाहिए. किसी से झगड़ा करना या फिर गाली देना भी बहुत गलत माना गया है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

30 साल बाद खुलेगा इन राशि के जातकों की किस्मत का ताला, शनि और सूर्य के दुर्लभ योग का पड़ेगा विशेष प्रभाव

Navratri Colours 2022: मां दुर्गा की पूजा में है रंगों का विशेष महत्व, दिन के हिसाब से पहनें इस रंग के कपड़े