Chaitra Navratri Ram Navmi 2021: चैत्र नवरात्रि 2021 का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. जिसका आज छठा दिन है. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि की रामनवमी 21 अप्रैल 2021 को है. इस बार चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन 21 अप्रैल को रामनवमी के दिन 2013 (9 वर्ष) के बाद पांच ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है. यह दुर्लभ संयोग इस दिन की शुभता में वृद्धिकारक होगा. इससे पहले यह संयोग वर्ष 2013 में बना था.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म कर्क लग्न और अभिजीत मुहूर्त में मध्यान्ह 12 बजे हुआ था. संयोगवश इस दिन अश्लेषा नक्षत्र, लग्न में स्वग्रही चंद्रमा, सप्तम भाव में स्वग्रही शनि, दशम भाव में सूर्य, बुध और शुक्र है और दिन बुधवार रहेगा. ग्रहों की यह स्थिति इस दिन को अति मंगलकारी बनाएगी. इस दिन शुभ मुहूर्त में की गई पूजा और खरीददारी, अत्यत लाभकारी और शुभकारी होगी. भक्त गण /उपासक पूजा के दौरान मास्क लगा सकते हैं.


ज्योतिष के मुताबिक़ भगवान श्रीराम की राशि और लग्न दोनों कर्क है. लग्न में स्वग्रही चंद्रमा का होना सुख शांति प्रदान करेगा. इसके साथ अश्लेषा नक्षत्र भी दिन की शुभता को बढ़ाएगा. चूंकि भगवान श्रीराम का जन्म मध्यान्ह 12 बजे हुआ था, इसलिए इनकी आरती भी इसी समय अर्थात 12 बजे करना उत्तम और शुभदायक होगा.



चैत्र नवरात्रि 2021 राम नवमी शुभ मुहूर्त



  • चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि का प्रारम्भ 21 अप्रैल, 2021 को 00:43 बजे से

  • चैत्र नवरात्रि का नवमी तिथि समाप्त 22 अप्रैल, 2021 को 00:35 बजे पर

  • रामनवमी की पूजा और हवन के लिए शुभ मुहूर्त : सुबह 11 बजकर 02 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक

  • राम नवमी मध्याह्न समय : दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर


Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि के 6वें दिन मां कात्यायनी की होती है पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व