Paush Month 2025: हिंदी कैलेंडर का दसवां महीना पौष 5 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है इसका समापन 3 जनवरी 2026 को होगा. ये मास ठंड के दिनों में मार्गशीर्ष के बाद और माघ से पहले आता है. पौष में सूर्य धनु राशि में गोचर करते हैं इसलिए इस माह में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इससे शुभ फल नहीं मिलता हालांकि पूजा पाठ के लिहाज से ये महीना बहुत महत्वपूर्ण है.

Continues below advertisement

पौष में सूर्यव्रत का महत्व

पौषे मास्यर्कदिवसे य: स्नात्वा भास्करोदये। दानहोमंजपंकुर्यादर्चामर्कस्य सुव्रत।।

Continues below advertisement

स्कंदपुराण में वर्णित इस श्लोक के अनुसार भगवान सूर्यदेव के निमित्त इस माह में जो कोई साधक शुक्लपक्ष और कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि को व्रत कर भगवान सूर्य की पूजा करता है, दान देता है. उसे रोग-दोष से मुक्ति मिलती है साथ ही वह जीवन में उन्नति करता है.

पौष मास के प्रमुख देवता सूर्य हैं। सूर्य पंचदेवों में से एक और एकमात्र प्रत्यक्ष दिखाई देने वाले भगवान हैं. पौष मास में सूर्य की पूजा करने से जीवन का अंधकार दूर होता है, समस्याओं का सामना करने की शक्ति बढ़ती है.

पौष माह में क्या दान करें

पौष माह में कंबल, गर्म कपड़े, अनाज, जूते-चप्पल, भोजन, धन का दान करना चाहिए. इस माह में गुड़ और काले तिल का दान भी कर सकते हैं.

पौष माह में क्या खाएं

पौष में ठंड चरम पर होती है. इस मौसम में शरीर को गर्म रखने वाली चीजें खानी चाहिए। तिल, गुड़, मूंगफली जैसी चीजें, जिनकी तासीर गर्म होती हैं. सब्जियों में पालक, मेथी, बथुआ शामिल करें.

पौष माह में क्या करें

  • पौष माह में रोजाना सूर्यदेव की पूजा करें. ऊं सूर्याय नम:, ऊं खगाय नम:, ऊं भास्कराय नम: मंत्र का रोजाना जाप करें
  • रोजाना ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें
  • प्रतिदिन श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करना चाहिए. अन्य ग्रंथ भी पढ़ सकते हैं.
  • गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियों के जल से स्नान करें.

पौष माह व्रत त्योहार

5 दिसंबर 2025 - पौष माह शुरू7 दिसंबर 2025 - अखुरथ संकष्टी चतुर्थी15 दिसंबर 2025 - सफला एकादशी16 दिसंबर 2025 - धनु संक्रांति17 दिसंबर 2025 - प्रदोष व्रत19 दिसंबर 2025 - पौष अमावस्या24 दिसंबर 2025 - विनायक चतुर्थी27 दिसंबर 2025 - गुरु गोविंद सिंह जयंती30 दिसंबर 2025 - पौष पुत्रदा एकादशी31 दिसंबर 2025 - बैकुंठ एकादशी3 जनवरी 2026 - पौष पूर्णिमा व्रत

Kharmas 2025: खरमास लगने वाले हैं, जल्द निपटा लें शुभ काम, इस दिन से बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.