Panchak November 2022: ज्योतिष में पंचक को अशुभ नक्षत्र माना है. पंचक में मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है. पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में कुल 5 दिन ऐसे होते है जिन्हें दूषित माना जाता है. मान्यता है कि पंचक के दौरान किए गए कार्य का दुष्प्रभाव पांच गुना बढ़ जाता है. जीवन में कई तरह के संकट आ सकते हैं. अभी नवंबर माह चल रहा है. इस माह के अंत में अग्नि पंचक लगने जा रहा है इसलिए अगर कोई शुभ काम करना चाहते हैं तो इससे पहले ही कर लें. आइए जानते हैं कब से लग रहा है अग्नि पंचक, इसमें क्या सावधानियां रखें


क्या है अग्नि पंचक ? (What is Agni Panchak)


शास्त्रों के अनुसार जो पंचक मंगलवार के दिन से शुरू हो रहा हो उसे अग्नि पंचक कहते हैं.  दरअसल नक्षत्र चक्र में कुल 27 नक्षत्र होते हैं,  इनमें अंतिम के पांच नक्षत्र धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती दूषित माने जाते हैं. चंद्रमा का गोचर जब कुंभ और मीन राशि में होता है तो उस समय चक्र को पंचक कहते हैं. इन 5 दिनों में विशेष संभलकर रहने की आवश्यकता होती है.


नवंबर 2022 अग्नि पंचक (November Panchak 2022 Date)


पंचांग के अनुसार अग्नि पंचक 29 नवंबर 2022, मंगलवार को रात 07 बजकर 51 मिनट पर आरंभ हो रहा है. इसकी समाप्ति अगले पांचवे दिन यानी कि 4 दिसंबर 2022 रविवार को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर होगी. इन पांच दिनों में भूलकर भी कोई शुभ कार्य न करें.


अग्नि पंचक के समय न करें ये काम (Panchak Prohibited work)



  • अग्नि पंचक में आग लगने का भय ज्यादा होता है. इसमें औजारों, मशीनरी और निर्माण कार्य से जुड़़ी की चीजों की खरीददारी न करें. इनसे नुकसान हो सकता है. न ही इससे जुड़े काम की शुरुआत करें.

  • पंचक के समय दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचें. कहते हैं यह यमराज की दिशा मानी जाती है.

  • मान्यता है कि अग्नि पंचक में मंगल से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए. क्रोध न करें इससे आपको हानि पहुंच सकती है. वाणी पर संयम रखें.


Chanakya Niti: धन का इस तरीके से करें इस्तेमाल, संकट के समय भी रहेंगे सुखी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.