Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथों की लकीरों में लोगों का भविष्य छिपा होता है. वैसे तो कहते हैं कि हाथों की रेखाएं बनती-बिगड़ती रहती है, लेकिन कुछ रेखाएं हमेशा एक-सी रहती हैं. जो व्यक्ति के भविष्य के बारे में एकदम सटीक जानकारी देती हैं. कुछ रेखाएं लव लाइफ के बारे में बताती हैं, तो कुछ रेखाएं व्यक्ति के करियर को लेकर जानकारी देती हैं.  


अपने हाथों की लकीरें देखने के बाद लगभग हर व्यक्ति के मन में ये सवाल आता है, कि मेरे होथों की लकीरों में क्या लिखा है. तो चलिए आज हम जानते हैं कि आपकी हाथों की लकीरों में कौन सी लाइन सरकारी नौकरी के बारे में बताती है. आपके भाग्य में भी सरकारी नौकरी का योग है या नहीं. आइए जानते हैं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार वे कौन सी रेखाएं और स्थितियां हैं जो सरकारी नौकरी मिलने का संकेत देती हैं. 


गुरु पर्वत पर हो ये निशान


हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों की हथेली में गुरु पर्वत पर कोई चिह्न या निशान होता है उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलती है. वहीं, गुरु पर्वत पर त्रिभुज चिह्न या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छूती हो, तो उन जातकों के भाग्य में भी सरकारी नौकरी होती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर भाग्य रेखा, जीवन रेखा को काटे और गुरू-शनि पर्वत के बीच से निकले तो ऐसे जातकों को भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावना प्रबल होती है. 


सरकारी नौकरी में मिलता है उच्च पद:


अगर बुध पर्वत जो कि हथेली की सबसे छोटी उंगली के नीचे होता है, वहां पर त्रिभुज बने तो सरकारी नौकरी का योग बनता है। इसके अलावा यदि किसी जातक की भाग्य रेखा से कोई शाखा निकलकर सूर्य पर्वत पर जाती है तो उसे सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है।


ये भी पढ़ेंः Horoscope 2022: नया साल लेकर आया इन राशियों के लिए खूब सारी सौगात, हर काम में मिलेगी सफलता


Varad Chaturthi 2022: 6 जनवरी को रखा जाएगा वरद चतुर्थी का व्रत, इस विधि से करें गणेश पूजा, होगा सुख-समृद्धि का आगमन


सरकारी नौकरी में आती हैं परेशानी 


हस्तरेखा शास्त्र का मानना है कि अगर सूर्य रेखा जीवन रेखा से निकलकर सूर्य पर्वत तक टेढ़ी- मेढ़ी होकर जाती है तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी तो मिल जाती है, लेकिन नौकरी में उसे कई तरह की मुश्किलों  का सामना भी करना पड़ता है. जैसे- जल्दी-जल्दी ट्रांसफर, अधिकारियों-सहकर्मियों से न पटना आदि. 


वृत, त्रिभुज या वर्ग का निशान होना 


ऐसा माना जाता है कि किसी जातक की हथेली पर सूर्य और शनि पर्वत उभरे हुए हो या गुरु पर्वत पर कोई वृत, त्रिभुज, वर्ग या कोई छोटी रेखा भाग्य रेखा से मिलती है तो जातक के भाग्य में सरकारी नौकरी के योग बनते हैं.


30 साल की उम्र तक मिलती है नौकरी


हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है तो वह जातक कौशल और निपुणता से भरा होता है. ऐसे में व्यक्ति को जीवनकाल के 30 वर्षों के अंदर ही व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिल जाती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.