Hanuman Ji Ke Bhakt: भगवान हनुमान की पूजा, प्रार्थना और अराधना से सभी कार्य संपन्न होते हैं और विपदा दूर रहती है. कहा जाता है कि भगवान हनुमान आज भी सशरीर धरती पर मौजूद हैं. इसलिए इन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है.


जो भक्त नित्य श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की भक्ति करता है उसे खुद ही भगवान हनुमान के उपस्थित होने का अनुभव होने लगता है. भगवान हनुमान प्रभु श्रीराम के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी का जन्म ही प्रभु श्रीराम की सेवा व भक्ति के लिए हुआ.



कलिकाल में भी भगवान हनुमान के लाखों भक्त हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बजरंगबली के भक्त हैं. अपने भाषण में उन्होंने कई बार बजरंगबली का जिक्र किया है. लेकिन केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बजरंगबली के कई भक्त हैं. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी नाम शामिल है. जी हां, अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके बराक ओबामा का नाम भी अंजनी पुत्र हनुमान के भक्तों की लिस्ट में शामिल है. बराक ओबामा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं.


जेब में हनुमान जी की मूर्ति रखते हैं बराक ओबामा


साल 2016 में पहली बार दुनिया को यह पता चला कि बराक ओबामा भी हनुमान जी के भक्त हैं. दरअसल बराक ओबामा से एक इंटरव्यू में यह सवाल किया गया है कि वो अपनी जेब में क्या-क्या चीजें रखते हैं? तब उन्होंने अपने जेब से कई चीजें निकाली. उनके जेब से पोप फ्रांसिस से मिली मनकों की माला, एक भिक्षु से मिली बुद्ध की मूर्ति और पोकर चिप निकली. साथ ही हिंदू धर्म के परमपूज्य पवनपुत्र हनुमान जी की छोटी सी मूर्ति भी बराक ओबामा के जेब से निकली.


हनुमान जी की मूर्ति से मिलती सकारात्मकता


इंटरव्यू में जब बराक ओबामा से पूछा गया कि वो अपनी जेब में हनुमान जी की मूर्ति क्यों रखते हैं? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, मैं उतना अंधविश्वासी नहीं हूं कि सारी चीजें अपने पास ही रखूं. फिर भी मैं हनुमान जी की मूर्ति रखता हूं. वे कहते हैं कि, हनुमान जी की मूर्ति से उन्हें सकारात्मकता मिलती है और ये चीजें जीवन के सफर में अब तक मिले अलग-अलग लोगों की याद भी दिलाती है. बता दें कि यह मूर्ति बराक ओबामा को एक भारतीय महिला से प्राप्त हुई थी.


हनुमान के प्रति बराक ओबामा की गहरी श्रद्धा और आस्था


2008 में बराक ओबामा जब प्रेसिडेंट चुनाव लड़ रहे थे, तब दुनियाभर में उनकी रूचि और अरूचि की खबरें चल रही थी. इन खबरों में बराक ओबामा का भारत से खूब जुड़ाव भी दिखाया जा रहा था. इसका कारण था बराक ओबामा का हनुमान जी के प्रति श्रद्धा और आस्था रखना. जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो अमेरिका में रहने वाली भारतीय समुदाय ने उनकी जीत के लिए उन्हें गोल्ड प्लेटेड हनुमान जी की मूर्ति गिफ्ट की गई थी.


ये भी पढ़ें: Nautapa 2023 Date: सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही शुरू होगा नौतपा, नौतपा को लेकर क्या कहते हैं ज्योतिष






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.