Subhas Chandra Bose Jayanti 2024: भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. उनकी जन्मतिथि को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है.


नेताजी ने अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई और साथ ही अपने क्रांतिकारी विचारों से देश के युवाओं में आजादी के लिए जल रही ज्वाला को और तेज किया. सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन उन्हें नमन करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया जाता है.


बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके बाद से ही हर साल नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और पराक्रम दिवस पर जानते हैं उनके अनमोल और क्रांतिकारी विचारों के बारे में..


सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचार (Netaji Subhas Chandra Bose Quotes in Hindi)



  • एक व्यक्ति किसी विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद हजारों लोगों के जीवन में अवतरित होगा.

  • हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए, क्योकि उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं.

  • याद रखें, सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है.

  • मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है. दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आताय

  •  उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं. हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए.

  •  हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है. सफलता का दिन दूर हो सकता हैं, लेकिन उसका आना अनिवार्य ही है.

  •  सफलता की नींव हमेशा असफलता से ही होकर गुजरती है.

  • अगर आपको किसी के सामने कुछ समय के लिए झुकना भी पड़े तो वीरों की तरह झुकना.

  • समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो या व्यक्ति की और उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है.

  •  आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती.


ये भी पढ़ें:धर्म से परे नेता और दुर्गा-काली के उपासक थे सुभाष चंद्र बोस, पत्नी को दार्जिलिंग से भेजी थी विजया की शुभकामना



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.