Nazar Dosh: कई बार आपका बच्चा देखने में बहुत सुंदर होता है, हष्ट, पुष्ट होता, पढ़ने में अच्छा, देखने में अच्छा है, तो अकसर मां अपने बच्चे को नजर से बचाने के लिए काला टीका लगा देती है. अकसर भारतीय सभ्यता में सभी मां इस टोटके को अपनाती है, और अपने बच्चे तो बुरी नजर से बचाती हैं.


बुरी नजर अगर किसी छोटे बच्चे को लग जाती है तो बच्चे अकसर बिमार पड़ जाते हैं. बुरी नजर से बचाव का विशेष टोटका जो बच्चों को नजर दोष से बचाएगा, बच्चों पर आई हुई नजर को गायब कर देगा. मां देवी बगलामुखी की साधना करने से आपकी बच्चे पर आई बुरी नजर से आप अपने बच्चे का बचाव कर सकते हैं. मां बगलामुखी की साधना दस महाविद्याओं में से एक विद्या है. 



Nazar Dosh: मां बगलामुखी की साधना रात में की जाती है. मां बगलामुखी को पीला रंग अधिक प्रिय है, इसीलिए मां बगलामुखी को पीतांबरी" के नाम से भी जाना जाता है.बगलामुखी, जिसे "दुश्मनों को शक्तिहीन बनाने वाली देवी" के रूप में जाना जाता है, हिंदू धर्म की दस महाविद्या की आठवीं देवी हैं.


छोटे बच्चे अपनी रक्षा खुद नहीं कर पाते इसीलिए माताएं उनके बचाव के लिए उनके गले में काला धागा, या रक्षा तंत्र पहना देती हैं,या फिर ताबीज पहना देती हैं. जिससे बच्चे की रक्षा होती रही. बच्चों की रक्षा करने के लिए मां के इस मंत्र का जाप जरुर करें.


कैसे करें मां बगलामुखी की पूजा (Mata Baglamukhi Pooja Vidhi)



  • पश्चिम (वेस्ट) की तरफ मुख करके बैठे, मां की फोटो पूर्व (ईस्ट) को देखती हुई हो.

  • इसके बाद मां बगलामुखी की फोटो को धूप, दीप, पुष्प नवैध, से पूजा करें.

  • इसके बाद पीली सरकों, सेंधा नमक और साबुत लाल मिर्च पीले कपड़े में बांध कर बच्चे के सिर से 8 बार वारे या घुमाएं, देवी पर चढ़ाकर, जल में प्रवाह कर दें.

  • इसके बाद मां बगला मुखी के मंत्र का जाप करें. 


 माता बगलामुखी मंत्र (Mata Baglamukhi Mantra)
|| ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा ||


Sadhguru Jaggi Vasudev: एक असामान्य घटना ने बदल दी जग्गी वासुदेव की जिंदगी, बन गए सद्गुरु


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.