Navratri 2026 Date: देवी दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि चैत्र और अश्विन(शारदीय) माह में मनाया जाता है. इसके अलावा 2 गुप्त नवरात्रि भी होती हैं जो माघ और आषाढ़ माह में मनाई जाती है. इसमें 10 महाविद्या की पूजा होती है.

Continues below advertisement

देवी पुराण के अनुसार नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा पृथ्वी पर वास करती है, माता के भक्त इस अवधि में जप, तप, व्रत कर मां की साधना करते हैं, तो वहीं गुप्त नवरात्रि में गुप्त तरीके के महाविद्याओं की पूजा कर सिद्धियां प्राप्त की जाती है.

चैत्र नवरात्रि 2026

Continues below advertisement

तारीख - 19 मार्च 2026 से 27 मार्च 2026 तक
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 6.52 – सुबह 7.43
अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53

चैत्र नवरात्रि 2026 तिथि

  • 19 मार्च – प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना, मां शैलपुत्री
  • 20 मार्च – द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी
  • 21 मार्च – तृतीया तिथि, मां चंद्रघंटा
  • 22 मार्च – चतुर्थी तिथि, मां कुष्मांडा
  • 23 मार्च – पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता
  • 24 मार्च – षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी
  • 25 मार्च – सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि
  • 26 मार्च – अष्टमी तिथि, मां महागौरी, राम नवमी
  • 27 मार्च – नवमी तिथि, मां सिद्धिदात्री, व्रत पारण

शारदीय नवरात्रि 2026

तारीख - 11 अक्टूबर 2026 से 20 अक्टूबर 2026 तक
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 6.19 – सुबह 10.12
अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.44 – दोपहर 12.31

शादीय नवरात्रि 2026 तिथि

  • 11 अक्टूबर – प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना, मां शैलपुत्री
  • 12 अक्टूबर – द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी
  • 13 अक्टूबर - तृतीया तिथि, मां चंद्रघंटा
  • 14 अक्टूबर - चतुर्थी तिथि, मां कुष्मांडा
  • 15 अक्टूबर – पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता
  • 16 अक्टूबर – षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी
  • 17 अक्टूबर – सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि
  • 18 अक्टूबर – सप्तमी तिथि
  • 19 अक्टूबर – महाअष्टमी तिथि, मां महागौरी
  • 20 अक्टूबर – महानवमी तिथि, मां सिद्धिदात्री, व्रत पारण, विजयादशमी

माघ गुप्त नवरात्रि

तारीख - 19 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 07.14 – सुबह 10.46

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि

तारीख - 15 जुलाई 2026 से 23 जुलाई 2026 तक
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 5.33 – सुबह 10.39

Paush Amavasya 2025: 7 जन्मों तक शुभ फल देने वाली पौष अमावस्या कब नोट करें डेट, स्नान-दान मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.