Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का त्योहार देशभर में बड़े ही धूम धाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्रि का पर्व नौ दिनों का होता है और इसमें देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आज 22 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि का आठवां दिन है.


नवरात्रि का पर्व देवी शक्ति का पर्व है. नवरात्रि के 9 दिवसीय पर्व में नौ देवियों या नवदुर्गा की पूजा का महत्व है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के इन 9 रूपों की पूजा-अराधना करने से जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, मां दुर्गा के इन 9 रूपों से फाइनेंशियल मार्केट से जुड़ी सीख भी मिलती है.


मां दुर्गा के इन रूपों से आप वित्तीय, निवेश या फाइनेंस मार्केट से जुड़ी सीख भी ले सकते हैं. आज रविवार 22 अक्टूबर 2023 को मां दुर्गा के सातवें रूप मां महागौरी की पूजा की जाएगी.


मां महागौरी (Maa Mahagari)


हिंदू धर्म में मां महागौरी के रूप को शुचिता और शुद्धता का प्रतीक माना गया है. मां का रूप हमें उचित कमाई करने, खर्च करने और निवेश करने के संबंध में संदेश देता है. मां के रूप से नैतिक कमाई यानी उचित व सही तरीके से कमाई करने का भी संदेश देता है. क्योंकि नैतिक तरीके से की गई कमाई से घर में संपत्ति आती है और ऐसी संपत्ति पीढ़ियों तक रहती है.


इनका अवतार श्वेत है. मां अपने भक्तों के पापों को नष्ट करने के लिए जानी जाती हैं और उन्हें आशीर्वाद देती हैं. हो सकता है कि आपने अतीत में वित्तीय मामलों को लेकर कुछ गलत निर्णय लिए हों, जिससे कि आपका कर्ज बढ़ गया है. ऐसे में मां महागौरी आपको अपनी कृपा से प्रबुद्ध करती हैं, जिससे कि आप हमेशा अपनी गलतियों से सीखें और इसे हल कर पाएं.


हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी किसी न किसी काम को लेकर कर्ज लेते हैं, जोकि गलत भी नहीं है. लेकिन कर्ज का बोझ हद से ज्यादा बढ़ने लगे तो यह आपकी आर्थिक और मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है. इसलिए कर्ज या ऋण लेने से पहले आपको इसे चुकाने के दायित्वों को भी समझना बहुत जरूरी है.


ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवदुर्गा के 9 रूप कहलाते हैं वित्तीय ज्ञान की पाठशाला, मां कालरात्रि से सीखें निवेश के ये गुण











Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.