Mysterious temples of india: भारत धार्मिक आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ रहस्यमय और चमत्कारी मंदिरों से भरा हुआ है. भारत में कुछ ऐसे भी प्रसिद्ध मंदिर है, जिनकी अलौकिक शक्ति और रहस्य के सामने विज्ञान भी बोना लगता है.

आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे रहस्यमय मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां लाखों श्रद्धालु केवल उनकी दिव्य शक्ति और अद्भुत रहस्य को देखने आते हैं. 

कामाख्या मंदिर रहस्यों का केंद्रइन चमत्कारी मंदिरों में सबसे पहला नाम कामाख्या मंदिर का है. कामाख्या मंदिर भारत के असम राज्य की राजधानी गुवाहाटी में है. ये मंदिर नीलांचल पर्वत पर बना हुआ है. कामाख्या मंदिर सभी शक्तिपीठों में से एक प्रमुख और पवित्र स्थान है. 

इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि, यह देवी की योनि की पूजा की जाती है. प्रत्येक वर्ष एक निश्चित समय पर मंदिर की जमीन से अपने आप रक्त निकलता है. जिसे 'अंबुवाची' मेला भी कहा जाता है.

ये मेला हर साल जून महीने के मौके पर लगता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां कामाख्या के दर्शन करने आते हैं. ये स्थान तांत्रिक शक्तियों का केंद्र भी है. 

कालभैरव मंदिर में चढ़ता है शराब का भोगभारत का दूसरा सबसे रहस्यमय और चमत्कारिक काल भैरव मंदिर है. कालभैरव मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, भगवान काल भैरव के दर्शन के लिए आने वाले भक्त उन्हें शराब का भोग चढ़ाते हैं. 

चमत्कार की बात ये है कि जब शराब की बोतल पुजारी काल भैरव की मूर्ति के मुंह पर लगाते हैं तो शराब अपने आप धीरे-धीरे गायब हो जाती है. उज्जैन के कालभैरव मंदिर में इस चमत्कार के आगे विज्ञान ने भी अपने घुटने टेक दिए हैं. 

लेपाक्षी मंदिर भी रहस्यों से भरा हुआआंध्र प्रदेश में स्थित लेपाक्षी मंदिर भी चमत्कारों से भरा हुआ मंदिर है. दरअसल इस मंदिर में एक खंभा हवा में लटका रहता है, वह खंभा कभी भी जमीन को नहीं छूता. वैज्ञानिकों के लिए ये आज भी रहस्य बना हुआ है, आखिर बिना किसी सपोर्ट के मंदिर का ये खंभा हवा में कैसे लटका हुआ है. 

बिहार में स्थित जलेश्वर महादेव का मंदिर भी विशेषताओं और चमत्कार से भरा हुआ है. इस मंदिर का सबसे बड़ा चमत्कार, मंदिर का शिवलिंग है. हर साल श्रावण मास के मौके पर शिवलिंग पानी में डूब जाता है.

लेकिन मंदिर के आसपास किसी भी तरह का कोई जल स्रोत नहीं है. इस मंदिर को स्थानीय लोग जल में स्थित शिवलिंग कहते हैं.

महाराष्ट्र के इस गांव में शनि देव खुद करते हैं घरों की रक्षामहाराष्ट्र का शनि शिंगणापुर मंदिर भी किसी रहस्य से कम नहीं है. इस मंदिर का सबसे बड़ा चमत्कार ये है कि मंदिर के पास स्थित गांव में किसी भी घर में दरवाजा नहीं है, और तो और यहां कभी चोरी भी नहीं होती है. मान्यता है कि शनिदेव खुद आसपास के गांव की रक्षा करते हैं. 

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.