Motivational Quotes: असफलता का डर आम बात है लेकिन अगर ये हावी हो जाए तो व्यक्ति लक्ष्य से भटक जाता है और रास्ता, तरीका बदलने की बजाय वो लक्ष्य ही बदल लेता है. क्या आप जानते हैं कई महापुरुषों ने असफलता की राह से होकर ही आसमान की ऊंचाइयों को छूआ है, क्योंकि सफलता का रास्ता असफलता के मोड़ से होकर ही गुजरता है.

Continues below advertisement

जब तक जोखिम नहीं उठाएंगे कामयाबी कदमों में नहीं होगी. जब भी लगे कि आत्मविश्वास डगमगा रहा है तो इन अनमोल विचारों पर गौर करें. ये न सिर्फ आपको मानसिक तौर पर मजबूती देंगे बल्कि नजरिया बदलने में काम आएंगे.

Continues below advertisement

आप असफलता से या तो निराश हो सकते हैं, या आप इससे सीख सकते हैं.

तो आगे बढ़ो और गलतियां करो, जितनी कर सकते हो करो,

याद रखिए कि असफलता से बहुत दूर कहीं आपको सफलता मिलेगी.

किसी भी नए काम को शुरू करने में फेल होने का डर सबको रहता है, लेकिन उस असफलते से डरे नहीं

और न ही इसके डर से आप उस कार्य को छोड़ें. जो ईमानदारी और निरंतर प्रयास करते रहते हैं उन्हें एक दिन सफलता अवश्य मिलती है.

जीवन में कभी भी भय को पास न आने दो, यदि यह किसी कारणवश नजदीक आ भी जाए

तो उस पर हमला कर दो, यानि अपने भय से भागो मत उसका सामना करो.

यदि आप अपने डर को हरा चाहते हैं तो घर में खाली बैठकर उसके बारे में विचार नहीं,

बल्कि उसको दूर भगाने के लिए अपने कार्यो में व्यस्त रहें.

ईर्ष्या असफलता का दूसरा नाम हैं.

ईर्ष्या करने से अपना ही महत्व कम होता हैं.

अपना काम छोड़कर दूसरो को ख़ुश करने में लगे रहना,

असफलता और दुःख दोनों देता हैं.

आपके सबसे नाखुश ग्राहक आपके सीखने का सबसे बड़ा स्रोत हैं.

Motivational Quotes: ये है छात्रों का सबसे बड़ा हथियार है, करियर से लेकर कारोबार तक मिलती है सफलता

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.