Mesh Sankranti 2024: 13 अप्रैल 2024 को सूर्य मेष राशि में आ जाएंगे. इस दिन मेष संक्रांति मनाई जाएगी. कहते हैं कि जब सूर्य राशि परवर्तन करता है तो उस संक्रांति पर तीर्थ स्नान, दान और सूर्य की पूजा करने से मान-सम्मान, सुख, समृद्धि, धन में वृद्धि होती है.


ग्रंथों का कहना है कि संक्रांति पर्व पर तीर्थ स्नान-दान करने वाले को ब्रह्म लोक मिलता है. इस संक्रांति पर जल दान का विशेष महत्व है क्योंकि इस समय सूर्य की रोशनी ज्यादा समय तक धरती पर रहती है. मेष संक्रांति पर राशि अनुसार दान करना चाहिए, ये बेहद फलदायी होता है. इससे पितर भी प्रसन्न होते हैं.


मेष संक्रांति 2024 राशि अनुसार दान (Mesh Sankranti Daan Based on Zodiac sign)



  • मेष राशि - मेष संक्रांति के दिन मेष राशि वालों को तांबा और मसूर की दान का दान करना चाहिए. ये सूर्य की उच्च राशि है. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है.

  • वृषभ राशि - वृषभ राशि वालों को मेष संक्रांति पर मिट्‌टी के मटके में जल भरकर दान करना चाहिए. इससे बिगड़े काम बन जाते हैं.

  • मिथुन राशि - मेष संक्रांति पर मिथुन राशि वाले हरी सब्जियां, हरा मूंग दान करें. इससे बुद्धि और बल का विकास होता है.

  • कर्क राशि - इस दिन कर्क राशि के शक्कर, बताशा, दूध, जल दही, घी, सफेद चंदन दान दें. इससे सूर्य के समान तेज प्राप्त होता है.

  • सिंह राशि - मेष संक्रांति पर सिंह राशि वाले गुड़, लाल कपड़ा, गेहूं का दान करें. ये उपाय अधूरी इच्छाएं पूरी करता है.

  • कन्या राशि - कन्या राशि वालों को मेष संक्रांति के दिन पन्ना, श्रृंगार की वस्तुएं दान करें. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.

  • तुला राशि - इस राशि के जातक को सुगंधित इत्र, नमक आदि मेष संक्रांति पर दान करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी घर आती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

  • वृश्चिक राशि - मेष संक्रांति पर वृश्चिक राशि वालों सेब, जल का दान करना चाहिए. कहते हैं इससे संतान की उन्नति होती है. परिवार सुखी रहता है.

  • धनु राशि - इस राशि के जातक को मेष संक्रांति के दिन आम का दान करें, राहगीरों को जल पिलाएं. इससे पितर प्रसन्न होते है. विवाह की बाधा दूर होती है. धन आगमन होता है.

  • मकर-कुंभ राशि - इस राशि के जातकों को मेष संक्रांति के दिन काला वस्त्र, काला तिल, कंबल ,काला उड़द दान करना चाहिए.इससे पितर संग शनि की भी कृपा मिलती है.

  • मीन राशि - हल्दी ,पीतल, केला मीन राशि वाले दान करें. कहते हैं इससे सोई किस्मत जाग उठती है


Ram Navami 2024: राम नवमी पर श्रीराम के जन्म जैसा ‘महासंयोग’, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.