Panchang 10 May 2021: 10 मई 2021 सोमवार को पंचांग के अनुसार वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति से शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन कौन-कौन से योग बन रहे हैं, जानते हैं पंचांग-

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा विशेष फल प्रदान करती है. विशेष बात ये है कि इस दिन आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है.

आयुष्मान योग का अर्थमान्यता के अनुसार सनातन संस्कृति में आयुष्यमान भव: का प्रयोग आशीर्वाद देने के रूप में किया जाता है. यह आशीर्वाद लंबी आयु के लिए प्रदान किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में एक योग वर्णन मिलता है. जिसे आयुष्मान योग कहा जाता है. इसका अर्थ ये है कि इस योग में किए गए कार्य का शुभ फल प्राप्त होता है और उसकी शुभता लंबे समय तक बनी रहती है. इस दिन शुभ कार्य किए जाते हैं.

10 मई का पंचांग (Panchang 10 May 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: वैशाखपक्ष: कृष्णदिन: सोमवारतिथि: चतुर्दशी - 21:57:39 तकनक्षत्र: अश्विनी - 20:25:55 तककरण: विष्टि - 08:43:48 तक, शकुन - 21:57:39 तकयोग: आयुष्मान - 21:38:01 तकसूर्योदय: 05:33:52 AMसूर्यास्त: 19:01:30 PMचन्द्रमा: मेष राशिद्रिक ऋतु: ग्रीष्मराहुकाल: 07:14:49 से 08:55:46 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय - अभिजीत मुहूर्त: 11:50:46 से 12:44:36 तकदिशा शूल: पूर्वअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त: 12:44:36 से 13:38:27 तक, 15:26:08 से 16:19:59 तककुलिक: 15:26:08 से 16:19:59 तककालवेला / अर्द्धयाम: 10:03:05 से 10:56:55 तकयमघण्ट: 11:50:46 से 12:44:36 तककंटक: 08:15:23 से 09:09:14 तकयमगण्ड: 10:36:44 से 12:17:41 तकगुलिक काल: 13:58:38 से 15:39:36 तक

यह भी पढ़ें: Vaishakha Amavasya 2021: 11 मई को वैशाख मास की अमावस्या पर करें चावल का पिंड दान- पितृ प्रसन्न होंगे