Merry Christmas 2021 Wishes Messages Wallaper: साल के अंत में लगभग 25 दिसंबर (25 December 2021) का इंतजार हर किसी को होता है. 25 दिसंबर के दिन ईसाई समुदाय के भगवान यीशू (God Yeshu Birthday) का जन्मदिन दुनियाभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हालांकि, ये फेस्टिवल ईसाई समुदाय के लोगों के लिए खास होता है, लेकिन दूसरे समुदाय के लिए लोग भी इसे उसी उत्साह के साथ मनाते हैं और इंतजार करते हैं. 

क्रिसमस 2021 (Christmas 2021) को आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. बाजारों में अभी से सेंटा क्लॉज (Santa Clause) और क्रिसमस ट्री (Christams Tree) से संबंधित सामान मिलने लगा है. शोरूम में क्रिसमस की डेकोरेशन (Christmas Decoration) देखी जा सकती है. ऐसे में मेरी क्रिसमस के मैसेज (Christmas Messages) भी लोगों ने एक-दूसरे को अभी से भेजने शुरू कर दिया है. तो भला आप भी इसमें पीछे क्यों रहें. आज ही अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश. 

क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहारजीवन में लाए खुशियां अपारसेंटा क्लॉज आए आपके द्वारशुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

Merry Christmas 2021

 

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,और तारों ने आस्मां को सजाया है,लेकर तौफा अमन और प्यार का,देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है

Merry Christmas 2021

देवदूत बनके कोई आएगासारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगाक्रिसमस के इस शुभ दिन परतोहफे खुशियों के दे जायेगा

Merry Christmas 2021

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाएक्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएंसेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाएंऔर हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं

Merry Christmas 2021

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !क्रिसमस की बधाईयां 2021

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।

Merry Christmas 2021

 

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,लाये खुशियां अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,शुभकामना हमारी करें स्वीकार,मैरी क्रिसमस 2021

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.