Merry Christmas 2021 Wishes Messages and Send Hd Images: 25 दिसंबर क्रिसमस (Christmas 25 December) के त्योहार को एक दिन ही शेष है. ऐसे में हर जगह लोगों में क्रिसमस (Christmas 2021) को लेकर उत्साह देखा जा सकता है. दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में क्रिसमस का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता अनुसार आज के दिन ईसा मसीह का जन्म (Birthday Of Jesus Christ) हुआ था, और इसी खुशी में देशभर में जश्न मनाया जाता है. कई दिन पहले से ही क्रिसमस (Christmas 2021) का तैयारियां शुरू हो जाती हैं. बाजार भी क्रिसमस डेकोरेशन, संटा क्लाउज आदि के सामान से सजे हुए हैं.


स्कूलों, कॉलेजों और ऑफिसों में भी इस दिन खास सेलिब्रेशन होता है. घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree Decoration) डेकोरेट किया जाता है. उस पर गिफ्ट (Christmas Gift) लगाए जाते हैं, जिन्हें बाद में बच्चों में बांट दिया जाता है. इस खास मौके पर कई दिन पहले से ही लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई ((Christmas Wishes) देने लगते हैं. आप भी अपने खास दोस्तों, परिवाजन को भेजें ये शुभकामना संदेश. 




हर एक के दिल में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन हो खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस को हम सब करें कुछ इस तरह Welcome
Merry Christmas


क्रिसमस पर यीशु से ये है प्रार्थना,
दो हमें इतनी शक्ति ताकि खुद पूरी कर सकें अपनी हर मनोकामना
Merry Christmas 2021


इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
Merry Christmas




दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
Merry Christmas


प्यार और खुशियों के पर्व क्रिसमस की शुभकामनाएं
ये पर्व आपके जीवन में हर रंग भरे
Merry Christmas 2021


 





मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना.
क्रिसमस की बधाईयां 2021


 




लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
Merry Christmas 2021  


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.