May 12 Special Day, Mohini Ekadashi 2022: पंचांग के अनुसार आज यानि 12 मई 2022, गुरुवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इसके साथ ही कई अन्य शुभ संयोग भी बन रहे हैं. जो लोग शुभ कार्य करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत ही शुभफलदायी होने जा रहा है. आज कई महत्वपूर्ण संयोग का भी निर्माण हो रहा है. जिस कारण आज पूजा और व्रत का महत्व कई गुना बढ़ जाता है.

मोहिनी एकादशी आज है (Mohini Ekadashi 2022)आज गुरुवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व शास्त्रों में बताया गया है. इस दिन को मोहिनी एकादशी कहा जाता है. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था और असुरों से इस धरती की रक्षा की थी. इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

आज का नक्षत्र है उत्तरा फाल्गुनीपंचांग की दृष्टि से 12 मई को कई विशेष संयोग बन रहे हैं. इस दिन एकादशी तिथि होने के साथ-साथ उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. इसके साथ ही हर्शण नाम का योग बना हुआ है.

चंद्रमा का गोचर कन्या राशि में हो रहा है (Moon Transit in Virgo)आज यानि 12 मई 2022 को चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा. विशेष बात ये है इस दिन दो ग्रह अपनी ही राशि मे गोचर करेंगे. शनि जहां कुंभ राशि के स्वामी होकर इसी राशि में रहेंगे वहीं देव गुरु बृहस्पति भी अपनी राशि मीन में विराजमान रहेंगे. जो एक राजयोग के समान फल प्रदान करेंगे. मई का महीना तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए उत्तम साबित होने जा रहा है.

आज का शुभ मुहूर्तआज के दिन जो लोग भूमि लेना चाहते हैं या वाहन आदि खरीदना चाहते हैं उनके लिए अभिजीत मुहूर्त प्रात: 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक बना हुआ है. शास्त्रों में शुभ कार्य करने के लिए अभिजीत मुहूर्त को उत्तम बताया गया है. आज दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर 3 बजकर 40 मिनट तक राहुकाल रहेगा. 

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Mohini Ekadashi 2022 : आज से लग जाएगी एकादशी तिथि, कल रखा जाएगा मोहिनी एकादशी का व्रत, जानें जरूरी बातें

Chandra Grahan 2022:  बस कुछ दिनों बाद ही लगने जा रहा है 2022 का पहला चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल की स्थिति