Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या 9 फरवरी 2024 को है. माघ अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. इस दिन कुछ खास काम करने से जीवन में हर मोड़ पर सफलता, सुख, समृद्धि मिलती है. वहीं कुछ ऐसे काम भी हैं जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए नहीं तो वंश पर बुरा असर पड़ता है.


मौनी अमावस्या पर क्या करें


पितृ दोष निवारण यंत्र है लाभदायी - जिसकी कुंडली में पितृ दोष हो तो वह मौनी अमावस्या पर ज्योतिष की सलाह लेकर पितृ दोष निवारण यंत्र स्थापित करें. ये यंत्र पितृ दोष के दुष्प्रभावों में कमी लाने के लिए अत्यंत लाभकारी है. इसके प्रभाव से धन, संतान, पारिवारिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती है.


मौन रहकर मिलेगा मनचाहा फल - मौनी अमावस्या 9 फरवरी 2024 को है. इस दिन मौन रखने वालों को तन-मन दोनों की शुद्धता प्राप्त होती है. शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. मौन रहकर व्यक्ति खुद को अच्छी तरह समझने में कामयाब होता है. इसलिए इस दिन मौन व्रत का विशेष महत्व है.


ये 4 काम है जरुरी - मौनी अमावस्या पर गंगा जल से स्नान, तेल का दान, शिव जी का अभिषेक, पितरों का तर्पण आदि धार्मिक कार्य बहुत फलदायी माने गए हैं. इससे साधर की सात पीढ़ियां तर जाती है. वंश फलता फूलता है.


शनि की महादशा से राहत - मौनी अमावस्या पर पीपल को दूध, जल, काले तिल से सींचने पर पितर प्रसन्न होते हैं. इस दौरान शनि रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इससे शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं जीवन में आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.


मौनी अमावस्या पर क्या न करें



  • जिन लोगों ने मौनी अमावस्या पर मौन व्रत धारण किया है वह इस दिन कुछ भी बोलें नहीं. एकांत में रहकर मुनियों जैसा आचरण करें, साथ ही विचारों में भी शुद्धता रखें. तभी ये फल देगा. तामसिक भोजन न खाएं. इससे दोष लगता है.

  • अमावस्या पूवर्जों को समर्पित है इसलिए ब्रह्मचर्य का पालन करें, कोई नया कार्य, मांगलिक काम या फिर भूमि, वाहन, आदि न खरीदें. ये पूर्वजों को याद करने का दिन है.

  • मौनी अमावस्या पर चंद्रमा लुप्त होता है, नकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती है. ऐसे में इस दिन कहीं अकेले सुनसान जगह न जाने का सलाह दी जाती है ताकि असुरी शक्तियों से बचाव हो सके.


Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर 5 राशियों की खिल उठेगी किस्मत, बन रहे हैं 5 दुर्लभ संयोग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.