Budh ka Rashi Parivartan: ज्योतिष गणना के मुताबिक बुध का राशि परिवर्तन 9 अगस्त 2021 दिन सोमवार को रात्रि 1 बजकर 23 मिनट पर होगा. बुध का गोचर सिंह राशि में 26 अगस्त 2021 तक रहेगा. मंगल और शुक्र ग्रह सिंह राशि में पहले से विराजमान है. मंगल ग्रह, 20 जुलाई 2021 को सिंह राशि में प्रवेश किये थे और वे सिंह राशि में 6 सितंबर 2021 तक विराजमान रहेंगे. ऐसे में आइये जानें किन राशियों के जातकों को रहना होगा सावधान.


मेष राशि: मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इन्हें वाहन चलाने या यात्रा करने से बचना चाहिए. परेशानी हो सकती है. दांपत्य जीवन परेशानी संभव है. लेन-देन व निवेश से बचें. अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. खर्च सोच समझकर ही करें. 



कर्क राशि: इस राशि के जातक अपने क्रोध पर नियंत्रण करें अन्यथा नुकसान हो सकता है. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें. धैर्य पूर्वक अपना काम निपटाएं. किसी भी कार्य में सफलता के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. धन- लाभ होने के योग बन रहे हैं, लेकिन खर्चा संभाल कर करें. किसी प्रकार के लेन- देन से दूर रहना उचित होगा. यह समय निवेश के लिए उचित नहीं है.


मीन राशि: इन राशि के जातकों को चाहिए कि इस समय वे किसी प्रकार लेन-देन न करें. कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता की उम्मीद करें. धन लाभ हो सकता है. लेकिन अनावश्यक खर्च से बचना ही होगा. पारिवारिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए इस समय धैर्य से काम लेने की जरूरत है. जीवन साथी के साथ समय व्यतीत करना उचित रहेगा.