Tilak According To Day : माथे पर तिलक लगाने की परंपरा प्राचीनकाल से ही चली आ रही है. धार्मिक आयोजन हो या फिर मेहमानों का स्वागत-सत्कार सबमें तिलक लगाना बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन अपने माथे पर तिलक लगाते हैं उनकी बुद्धि प्रखर व विवेकावान तो होती है साथ ही उनकी सभी कामनाओं की पूर्ति होने लगती है. पंडित नेत्र पाल का कहना है कि जिस तरह से सप्ताह के सातों दिनों का अपना अलग महत्व होता है, उसी प्रकार हर दिन तिलक का भी अपना महत्व होता है इसलिए आपको दिन के अनुसार तिलक लगाना चाहिए ताकि ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे.

सोमवार (Monday)इस दिन के स्‍वामी ग्रह चंद्रमा हैं इसलिए इस दिन सफेद चंदन, विभूति या फिर भस्म का तिलक लगाना चाहिए.

मंगलवार (Tuesday)इस दिन का स्वामी ग्रह मंगल है. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सभी संकट दूर होते हैं और मनोकामना पूर्ण होती है.

बुधवार (Wednesday)इस दिन के ग्रह स्वामी बुध हैं. इस दिन सूखे सिंदूर का तिलक किया जाता है. ऐसा करने से जातकों की कार्य क्षमता बढती है जस मिलता है.

गुरुवार (Thursday)इस दिन के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. इस दिन सफेद चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर तिलक लगाया जाता है. मान्‍यता है कि इससे धन संबंधी समस्‍या दूर होती है.

शुक्रवार (Friday)इस दिन के ग्रह स्वामी शुक्र हैं. इस दिन लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए. इससे घर में सुख-सुविधाओं का वास होता है.

शनिवार (Saturday)इस दिन के ग्रह स्वामी शनि हैं. इस दिन विभूती, भस्म या लाल चंदन का तिलक लगाने से भैरव प्रसन्न होते हैं.

रविवार (Sunday)इस दिन के ग्रह स्वामी सूर्य हैं. इस दिन लाल चंदन या रोली का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें :- 

Mantra Jaap Niyam: मंत्र जाप करते समय भूलकर भी ना करें गलतियां

Pradosh Vrat Katha : इस कथा को पढ़ने और सुनने के बाद ही मिलेगा प्रदोष व्रत का फल