Mangal Gochar 2022: मंगल ग्रह को साहस, शक्ति,परिश्रम आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में मंगल जब अमंगल हो जाए यानी कि अगर मंगल जातक की राशि में कमजोर है तो व्यक्ति गुस्सैल, घमंडी,बन जाता है. विभिन्न प्रकार के रोग जकड़ लेते हैं. 27 जून 2022 मंगल देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इससे कुछ राशियों की किस्मत खुल जाएगी. आइए जानते हैं मंगल के गोचर से किन राशि वालों को होगा फायदा.
कर्क
कर्क राशि वालों के लिए मंगल राशि का गोचर शुभ होने वाला है. नौकरी में पदोन्नति के प्रबल आसार हैं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं. निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. कारोबार विस्तार के भी योग हैं. विदेश जाने के योग हैं. बचत करने में कामयाब रहेंगे.
कुंभ
कुंभ राशि वालों को करियर में जबरदस्त परिणाम मिलेंगे. हर काम में परिवार का पूरा साथ मिलेगा. यात्राएं सफल रहेंगी. अलग-अलग जगह से धन प्राप्त होगा. नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. घर परिवार के लोगों का हर काम में साथ मिलेगा. नया वाहन
मिथुन
मिथुन राशि वालों को मेहनत का शानदार फल प्राप्त होगा. लंबे वक्त से अधूरे रह गए काम पूरे हो जाएंगे. कर्ज से छुटकारा मिलेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी-व्यापार में धन वृद्धि हो सकती है. पैसा कमाने के अन्य स्रोत भी विकसित कर सकते हैं. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. अगर साझेदारी में काम करते हैं तो सफलता मिल सकती है. कारोबार में धन लाभ के योग हैं.
Perfume Fragrance: कब करें इन 6 सुगंध का प्रयोग, शरीर पर कैसे करें इस्तेमाल? जानें इसके फायदे
Ganesh Atharvashirsha: इन दो लोगों को जरूर करना चाहिए गणेश अथर्वशीर्ष पाठ, जानें विधि और लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.