Happy Makar Sankranti 2023 Wishes: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का त्योहार विशेष महत्व रखता है. इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. इसे पोंगल, उत्तरायण, खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करते है.

मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) से सूर्य उत्तरायण होते हैं यानी सूर्य उत्तर दिशा की ओर गमन करते हैं. इस दिन के बाद से ही दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती है. मकर संक्रांति पर शुभ मुहूर्त में स्नान, दान करने की परंपरा है, साथ ही सूर्य को चावल की खिचड़ी, गुड़, तिल, का भोग लगाया जाता है और इसका सेवन और दान किया जाता है.

मकर संक्रांति पर खुले आसमान में लोग पतंग उड़ाते हैं और एक दूसरे को तिल से बनी मिठाई बांटकर धूमधाम से ये पर्व मनाते हैं. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत वॉलपेपर्स, मैसेज के जरिए शुभकामनाएं (Wishes, Messages , Images Greeting, Facebook, WhatsApp Status) भेजें और उन्हें स्पेशल फील कराएं.

तिलकुट की खुश्बू,दही-चिवड़ा की बहार,मुबारक हो आपकोनया साल का पहला त्योहार

खिले-खिले चावल, उड़द की दाल,घी की खुशबू, आम का अचार,दही बड़े की महक और अपनों का प्यारमुबारक हो आपको खिचड़ी का त्योहार

इस साल की मकर संक्रांतिआपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठीमिले कामयाबी पतंग जैसी उँचीइसी कामना वाली है मकर संक्राति

तिल हम हैं और गुड़ हैं आपमिठाई हम हैं और मिठास हैं आपमकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआतमुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार

सपनों को लेकर मन में,उड़ाएंगे पतंग आसमान में,ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग

सूर्य की राशि बदलेगीकुछ का नसीब बदलेगायह साल का पहला पर्व होगाजो खुशियों से भरा होगा

मीठे गुड़ में मिल गया तिलउड़ी पतंग और खिल गया दिलहर पल सुख ओर हर दिन शांतिबधाई हो आपको मकर संक्रांति

काट न सके कभी कोई पतंग आपकीटूटे ना कभी डोर विश्वास कीछू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबीजैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति का वैज्ञानिक महत्व, सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाता है ये विशेष पर्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.