Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि का  पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण  त्योहार है. साल 2024 में  महाशिवरात्रि आज 8 मार्च के दिन मनाई जा रही है. इस दिन लोग शिव जी की भक्ति में लीन रहते हैं. इस दिन शिव जी की पूजा और उनका अभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न करके आप हर मुराद को पूरा करते हैं. इस महाशिवरात्रि के खास मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं और दें इस पर्व की बधाई. यहां देखें लेटेस्ट फोटो और मैसेज.

सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में.महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूलइस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता हैशिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है.जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नामकुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है.महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

विष पीने का आदि है मेरा भोलानागों की माला और बाघों का चोलापीछे चलता है भूतों का टोलामस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोलामहाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले समृद्धि, सुख और धन.महाशिवरात्रि की बधाई !!महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सब जन का उद्धार.उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे.महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत. जय शिव शंकर हैप्पी शिवरात्रि

 

काल भी तुम और महाकाल भी तुम लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम.महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी  मुझको अपना बनाना पड़ेगा. हैप्पी महाशिवरात्रि !!

घनघोर अँधेरा ओढ़ के जन जीवन से दूर हूँ श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ,कोई हाथ न लगा पाए मैं महादेव का भक्त घनघोर हूँ.शिवरात्रि की बधाई

जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद, जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब.महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !!

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर 3 महादोषों से मिलेगी मुक्ति, बस इन 3 पत्तों से करें शिव पूजा