Happy Mahashivratri 2023 Wishes: शिव और शक्ति के मिलन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. संहार के देवता शिव ने इसी दिन माता पार्वती को अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था. ऐसी भी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही शंकर जी सर्व प्रथम शिवलिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे. कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर मात्र एक लौटा जल चढ़ाने से महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और साधक की मनोकामना पूरी होती है. महाशिवरात्रि के अवसर को खास बनाने के लिए इन इन खास संदेशों, वॉलपेपर्स, मैसेज, शायरी से इस त्योहार की शुभकामनाएं दें.

एक प्रेम की तपस्या थी

एक चिंतन के आधार थे

जब पार्वती ने शिवरात्रि व्रत रखा

तब शिव भी निराहार थे

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

एक पुष्प

एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम वयर्थ है,

सती प्रेम है तो शिव प्रेम का अर्थ है

बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रास्ते

फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने हर जन्म में सती के वास्ते

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

यह कैसी घटा छाई हैं

हवा में नई उमंग आई है

फ़ैली है जो सुगंध फिजाओं में

देखो मेरे महादेव की बारात आई है

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ

पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ

एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा

इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

कई जन्मों के बाद शिव ने पार्वती से शादी रचाई

विश्व की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई

महाशिवरात्रि की आपको बधाई

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

सदियों की प्रतीक्षा के बाद

आया पल शिव और पार्वती के मिलन का

ना तुम राम ना तुम कान्हा बनना

मैं पार्वती तुम सिर्फ मेरे शिव बनना

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

ताप भी करना पड़ता है

संयम भी धरना पड़ता है

शिव को पाने के लिए

पहले गौरी सा बनना पड़ता है

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में

शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में

महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल

इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप

महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप

महाशिवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं