हिंदू धर्म में कछुए का भी विशेष महत्व है. कहते हैं भगवान विष्णु का एक रूप है कछुआ. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के समय कछुए का रूप धारण कर मंदराचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था. ऐसा माना जाता है कि जहां कछुआ रहता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है . ऐस में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए व्यापार स्थल पर कछुआ यंत्र रखने की सलाह दी जाती है. इससे धन में बरकत होती है और आर्थिक लाभ होता है. आइए जानते हैं कछुआ यंत्र के बारे में. 


इस दिन करें कछुआ यंत्र स्थापित


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुआ यंत्र की स्थापना शुक्रवार या फिर किसी भी माह की पूर्णिमा के दिन करनी चाहिए. इसके अलावा किसी अन्य शुभ मुहूर्त पर भी इसकी स्थापना की जा सकती है. 


बिजनेस में सफलता के लिए 


बिजनेस में तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल रह है, तो बिजनेस के स्थान पर कछुआ यंत्र की स्थापना करें. इस यंत्र के प्रभाव से व्यापार में आ रही सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. साथ ही व्यापार में आ रही सभी तरह की आर्थिक उन्नति दूर होगी. कामकाज में मन लगने लगेगा और लेन-देन में भी शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. 


होगा धन लाभ


अगर किसी व्यक्ति को लगातार बिजनेस में घाटा हो रहा है या फिर बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो कछुआ यंत्र को ऑफिस या दुकान में स्थापित करें. इससे धन लाभ होगा. साथ ही धन से जुड़ी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



महारानी की तरह जीवन जीती हैं इस तारीख को जन्मीं लड़कियां, किसी चीज की नहीं रहती कमी


मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा से मिलता है मनचाही इच्छा का फल, जानें चैत्र नवरात्रि की तिथि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि