Last Sawan Somvar 2022 Wishes: सावन का चौथा और आखिरी सोमवार 8 अगस्त 2022 को है. सावन 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. सावन महीने में हर दिन शिव शंभू को समर्पित है लेकिन सावन सोमवार का विशेष महत्व है. निश्छल मन से सावन सोमवार पर व्रत रख महादेव और मां पार्वती की उपासना से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और अच्छे जीवनसाती का वरदान मिलता है. सावन के आखिरी सोमवार पर भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें, इन्हीं शुभकामना संदेश के साथ अपनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को ये बधाई संदेश भेजें.


बाबा के दरबार में लंबी कतार है
भक्तों की भीड़ बता रही है आज महादेव का सावन सोमवार है




मां पार्वती संग शिव आए आपके द्वार
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार
सावन सोमवार पर भोलेनाथ करे सभी मनोकामना स्वीकार


सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है शिव जी के चरण में
बनें शिवजी के चरणों की धूल
सावन सोमवार पर मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल


मृत्यु का भय मोह-माया का जंजाल
जो सबके कष्ट हर लें, ऐसे हैं मेरे महाकाल


शव हूं मैं भी शिव बिना, शव में है शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य और मैं शिव का दास


सारी समस्या मिटाए
ॐ नमःशिवाय


राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है


अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया


Sawan Purnima 2022: सावन पूर्णिमा कब है? जानें इस दिन का शुभ मुहूर्त और चंद्र दर्शन का महत्व


Putrada Ekadashi 2022 Puja: श्रावण पुत्रदा एकादशी पर बन रहा अद्भुत संयोग, जानें मुहूर्त, पूजन विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.