Khatu Shyam Mandir: अगर आप लोग सितंबर में इस दिन खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं तो न जाए. क्योंकि श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि 6 सितंबर 2025 की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक मंदिर बंद रहेगा.
जिसके बाद 8 सितंबर को बाबा श्याम के स्नान और तिलक श्रृंगार होने के बाद 5 बजे से भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे. कमेटी ने भक्तों से यह भी निवेदन किया कि, इस समय के बीच कोई भी भक्त बाबा के दर्शन करने न आएं और जितना हो सके उतना सहयोग करे. चलिए जानते हैं मंदिर क्यों रहेगा बंद.
क्यों है बाबा का मंदिर बंद?भारत में 7 सितंबर 2025 को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है और 8 सितंबर 2025 को बाबा श्याम का तिलक होगा. जिसकी वजह से खाटू श्याम मंदिर 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक बंद रहेगा.
ग्रहण के वक्त क्यों बंद किए जाते हैं मंदिर?भारत में चंद्र ग्रहण कि शुरूआत 7 सितंबर 2025 की रात 09:58 बजे से हो जाएगी. जिसका असर देर रात 01:26 बजे तक रहेगा. इस समय मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के वक्त सूर्य और चंद्र की किरणें शुद्ध नहीं होती.
जिस वजह से वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, तब भगवान की मूर्तियों को कपड़े से ढक दिया जाता है और मंदिर के कपाट को बंद कर दिया जाता है ताकी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव मंदिर पर न पड़े.
इसके बाद जब ग्रहण समाप्त हो जाता है. तब मंदिरों का शुद्धिकरण करके भगवान की मूर्तियों को स्नान कराया जाता है. जिसके बाद से फिर पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.