Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर नहीं रहेगी भद्रा, बल्कि गजकेसरी योग से मिलेगा व्रत का दोगुना लाभ
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की पूजा में भद्रा (Bhadra) का साया नहीं रहेगा. क्योंकि चतुर्थी तिथि से पहले ही भद्रा समाप्त हो जाएगी. बल्कि इस दिन कई शुभ योग (Shubh yoga) बनेंगे जिसका शुभ परिणाम मिलेगा.
Karwa Chauth 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में सभी पूजा-पाठ, शुभ काम और अनुष्ठान आदि शुभ मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं. खासकर भद्राकाल और राहुकाल (Rahukal) में इन कार्यों को करना वर्जित होता है. क्योंकि ये दोनों अशुभ और कार्यों में विघ्न डालने वाले मुहूर्त होते हैं.
वहीं बात जब करवा चौथ जैसे खास त्योहार की हो तो शुभ मुहूर्त, पूजा का समय और योग आदि का ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है. बता दें कि आज यानी 20 अक्टूबर 2024 को सुहागिनें अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी और पति की आयु और मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना करेंगी.
करवा चौथ के दिन सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक महिलाएं निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखती हैं और करवा माता के साथ ही पूरे शिव परिवार की पूजा करती है. रात में चांद निकलने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूरा होता है.
करवा चौथ के दिन विधि-विधान से पूजन किया जाता है,करवा व्रत के कथा (Karwa Chauth Vrat katha) का पाठ किया जाता है, स्त्रियां एकत्रित होकर भी व्रत कथा का पाठ करती हैं और गीत गाती हैं. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इस शुभ मौके पर पूजा-पाठ भी शुभ मुहूर्त में हो और अशुभ मुहूर्त या काल का साया न पड़े. इसलिए पूजा से पूर्व ही मुहूर्त आदि के बारे में जान लें.
करवा चौथ पर नहीं रहेगा भद्रा का साया (Karwa Chauth 2024 Bhadra Time)
लोगों के बीच ऐसी भ्रम की स्थिति है कि करवा चौथ पर कुछ समय के लिए भद्रा का साया रहेगा. सही मुहूर्त न पता होने के कारण कई लोग भद्रा को लेकर भ्रमित हैं. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, इस साल करवा चौथ पर भद्रा नहीं रहेगी. ऐसे में व्रत और पूजा पर भद्रा का प्रभाव भी नहीं पड़ेगा. क्योंकि भद्रा की शुरुआत 19 अक्टूबर रात 8 बजकर 14 मिनट से होगी और 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएगी.
करवा चौथ पर पर्व चतुर्थी तिथि में मनाया जाता है. ऐसे में भद्रा चतुर्थी तिथि लगने से पहले ही समाप्त हो जाएगी. इसलिए करवा चौथ पर भद्रा का कोई भी प्रभाव नहीं रहेगा. बता दें कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सुबह 6 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है.
राहुकाल का रखें ध्यान (Karwa Chauth 2024 Rahukaal Time)
करवा चौथ पर भद्राकाल का साया तो नहीं रहेगा, लेकिन राहुकाल पूजा में बाधा डाल सकता है. इसलिए राहुकाल में करवा चौथ की पूजा करने या कथा सुनने से परहेज करें. आज 20 अक्टूबर 2024 को राहुकाल शाम 04 बजकर 17 मिनट से 05 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
करवा चौथ पर बने ये शुभ योग देंगे दोगुना लाभ (Karwa Chauth 2024 Shubh Yoga)
करवा चौथ पर गजकेसरी योग (Gajkesari Yoga) का विशेष संयोग बनने जा रहा है, जिससे व्रतियों को व्रत का दोगुना लाभ मिलेगा. आज चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे. साथ ही आज देव गुरु बृहस्पति भी वृषभ राशि में ही आएंगे. इससे गजकेसरी योग का निर्माण होगा, जिससे व्रत का बहुत शुभ परिणाम मिलेगा.
इसके साथ ही आज के दिन सूर्य, चंद्रमा, शनि और गुरु मिलकर कई शुभ योगों का निर्माण करेंगे. आज गजकेसरी योग के साथ ही शनि शश राजयोग, गुरु-शुक्र समसप्तक योग, बुध और सूर्य बुधादित्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Karwa Chauth 2024: चांद निकलने से पहले ही टूट जाए करवा चौथ का व्रत तो क्या करें?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें