UP Karwa Chauth 2024 Moonrise Time: करवा चौथ पर यूपी के शहरों में कब निकलेगा चांद, देखें पूरी लिस्ट
Karwa Chauth 2024 Moonrise Time in UP: करवा चौथ के दिन सुहागिनों को शाम को पूजा के बाद चंद्रमा का इंतजार रहता है. इस साल करवा चौथ पर यूपी के शहरों में चंद्रोदय समय क्या है ?
Karwa Chauth 2024 Moonrise Time in UP: करवा चौथ का व्रत मुख्य रूप से उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए व्रत और उपवास करती हैं और जीवनसाथी के साथ सौहार्द्र बनाए रखने का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.
करवा चौथ वाले दिन सुहाग से जुड़े समान जैसे कि सोलह शृंगार के सामान आदि का दान करना श्रेष्ठ होता है, इससे करवा माता प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. इस साल करवा चौथ पर यूपी के शहरों में चंद्रमा कब निकलेगा यहां देखें समय.
करवा चौथ 2024 यूपी के शहरों में चंद्रोदय समय
- लखनऊ - रात 07 बजकर 44
- वाराणसी - रात 07 बजकर 39
- आगरा - रात 07 बजकर 55
- मेरठ - रात 07 बजकर 51
- इलाहबाद - रात 07 बजकर 43
- कानपुर - रात 07 बजकर 47
- गोरखपुर - रात 07 बजकर 34
- मथुरा - रात 07 बजकर 54
- अयोध्या - रात 07 बजकर 38
- नोएडा - रात 07 बजकर 54
करवा चौथ का इतिहास
पौराणिक कथा के अनुसार पति की सलामती के लिए किया जाने वाला करवा चौथ व्रत प्राचीन काल से चला आ रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार जब देवताओं और असुरों के बीच युद्ध हो रहा था तब ब्रह्मा जी ने सभी देवताओं की पत्नियों को अपने पति के विजयी होने के लिए व्रत रखने का सुझाव दिया था जिसके बाद से करवा चौथ का व्रत मनाया जाने लगा.
करवा माता की आरती
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर मिट्टी के करवे से क्यों दिया जाता है अर्घ्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.