Kalki Dham Sambhal: उत्तर प्रदेश के जिले संभल में कल्कि धाम मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने रखी. पीएम मोदी के साथ ही कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam), यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) समेत अन्य कई मंत्री और सांधु संत शामिल हुए. बता दें कि कल्कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार है, जिनका जन्म कलयुग के अंतिम चरण में होगा. आइये जानते हैं कल्कि धाम के बारे में-


कल्कि धाम में 10 गर्भगृह


कल्कि धाम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पूरे 10 गर्भगृह होंगे. सभी गर्भगृह में भगवान विष्णु के 10 अवतारों की स्थापना होगी. मंदिर का निर्माण गुलाबी रंग के पत्थरों से किया जाएगा और यह दुनिया का अद्भुत व अनोखा मंदिर होगा. मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट और 11 फीट के ऊपर मंदिर का चबुतरा बनेगा. अयोध्या राम मंदिर की तरह इस मंदिर के निर्माण में भी लोहा या स्टील जैसे धातु का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.


संभल में ही क्यों बन रहा कल्कि धाम


सम्भल ग्राम मुख्यस्य, ब्राह्मणस्य महात्मनः।
भवने विष्णुयशसः कल्किः प्रादुर्भविष्यति।।


श्रीमद्भगवद्गीता पुराण के 12वें स्कंध में कलयुग के अंत और सतयुग के संधि काल में भगवान के कल्कि अवतार के बारे में बताया गया है. इस श्लोक के अनुसार, संभल में भगवान विष्णु के दसवें कल्कि अवतार का जन्म विष्णुयश नाम के श्रेष्ठ ब्राह्मण के पुत्र के रूप में होगा. मान्यता है कि कल्कि अवतार को स्वयं भगवान परशुराम खड्ग देंगे और देव गुरु बृहस्पति द्वारा इनकी शिक्षा-दीक्षा होगी.


कब होगा भगवान विष्णु का कल्कि अवतार का जन्म


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, कलयुग में जब पाप और अन्याय अपने चरम पर होगा तब पापियों के सर्वनाश के लिए भगवान विष्णु के दसवें कल्कि अवतार का जन्म होगा. जब-जब संसार में पाप और अन्याय बढ़ा है तब-तब भगवान विष्णु ने अलग-अलग अवतार में जन्म लेकर संसार को बचाया है.


भगवान विष्णु के 10 अवतार (10 Incarnations of Lord Vishnu)


1. मत्स्य अवतार


2. कूर्म अवतार


3. वराह अवतार


4. भगवान नृसिंह


5. वामन अवतार


6. श्रीराम अवतार


7. श्रीकृष्ण अवतार


8. परशुराम अवतार


9. बुद्ध अवतार


10. कल्कि अवतार


 ये भी पढ़ें: Kalki Dham: अब बनेगा कल्कि धाम, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, कहां-कैसा होगा ये मंदिर, जानें विशेषता



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.