Jupiter and Saturn in Capricorn: न्याय के देवता शनि और देव गुरु बृहस्पति को ज्योतिष शास्त्र में उच्च स्थान प्राप्त है. ये दो बड़े ग्रह14 सितंबर को मकर राशि में एक साथ होंगे. ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार, देव गुरु बृहस्पति 14 सितंबर को राशि परिवर्तन करते हुए मकर राशि में प्रवेश करेंगे और ये इस राशि  में 21 नवंबर 2021 तक विराजमान रहेंगे. वहीँ शनि मकर राशि में पहले से ही विराजमान हैं. शनि मकर राशि में 24 जनवरी 2020 को गोचर किया था. शनिदेव 29 अप्रैल 2022 को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसके पहले तक शनिदेव अपनी स्वराशि मकर में ही विराजमान रहेंगे. इन दो बड़े ग्रहों के एक साथ मकर राशि में रहने से कुछ राशि वालों की किस्मत खुलने वाली है. आइये जानें भविष्यफल


मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए गुरु और शनि का एक ही राशि में होना अति शुभ होगा. मां लक्ष्मी इन पर धन की वर्षा करेंगी. इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी व्यापार में उन्नति होगी, सेहत बेहतर रहेगी. हर कार्य में सफलता मिलेगी. हर तरफ कार्य की सराहना की जाएगी. मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी.



वृष राशि: इनके लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं कहा जा सकता है. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. धन लाभ होगा. नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी. इस दौरान निवेश में धन लगाना लाभदायक साबित होगा. इनके द्वारा किये गए सारे कार्य सफल होंगे.


कर्क राशि: यह समय इनके लिए शुभ लाभ प्रद होगा. दांपत्य जीवन सुखकारी और लाभकारी रहेगा. देवी माता लक्ष्मी की कृपा से धन- लाभ होगा. कार्यक्षेत्र पर मान –सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किया गया कार्य सराहनीय रहेगा. नौकरी और व्यापार लाभ दायक रहेगा.


मीन राशि: यह इनके लिए फायदा ही फायदा लेकर आ रहा है. देवी लक्ष्मी माता की असीम कृपा से धन लाभ्के योग बन रहें हैं. लेन-देन और निवेश करना लाभदायक होगा. पारिवारिक सदस्य से सहयोग मिलेगा और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.