ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को सभी 9 ग्रहों में शुभ माना गया है. ये विशेष परिस्थितियों में ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. गुरु को ज्ञान, उच्च पद, प्रशासन, व्यापार, धर्म आदि का कारक माना गया है. गुरु जन्म कुंडली में जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति को जॉब, करियर और बिजनेस में विशेष लाभ प्रदान करते हैं. ऐसा जातक समाज में भी सम्मान प्राप्त करता है.


6 अप्रैल को रात के 12 बजकर 24 मिनट पर गुरु ग्रह ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है. गुरु ग्रह 14 सितंबर दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक यहीं विराजमान रहेंगे. इसके बाद गुरु ग्रह वक्री होकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.  बाद में 20 नवंबर को राज के 11 बजकर 31 मिनट पर गुरु ग्रह एक बार फिर मार्गी गलि से कुंभ राशि में गोचर करेंगे.  गौरतलब है कि गुरु के राशि परिवर्तन के कारण राशियों पर भी काफी प्रभाव पड़ने जा रहा है. आइए जानते हैं किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.


मेष


बता दें कि गुरु के राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों को धन लाभ होने के पूरा आसार हैं. इस राशि वालों की इनकम  में भी इजाफा होगा और भाग्य भी इनका पूरा साथ देगा.


वृषभ


इस राशिवालों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इनके कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. लेकिन पारिवारिक जिंदगी खुशहाल रहने वाली है. मेहनत करेंगे तो परिणाम भी अच्छे मिलेंगे


मिथुन


इस राशि वालों के लिए भी अच्छा समय शुरु हो गया है. इन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी और मान-सम्मान भी काफी बढ़ेगा. हालांकि सेहत पर ध्यान दें.


कर्क


कर्क राशि वालों के लिए धन संबंधि समस्याएं हो सकती हैं. बिजनेस में हालांकि सफलता मिलेगी. अपने पिता और खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें


सिंह


इस राशि वालों के लिए प्रेम संबंध मधुर रहेंगे. विवाहित जीवन में भी खुशहाली आएगी और समाज में सम्मान बढ़ेगा. सिंह राशि वालों की आय  बढ़ने के पूरे योग हैं.


कन्या


इस राशि वाले विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. धन को लेकर थोड़ा सचेत रहें और खर्चे कम करें. वैवाहिक जीवन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है.


तुला


तुला राशि वालों के लिए समय अच्छा है. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. आय के नए द्वार खुलेंगे.


वृश्चिक


इस राशि वालों को थोड़ा संभल कर चलना होगा. फैमिली में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. खर्च भी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि संतान की तरक्की से परिवार में खुशहाली आएगी.


धनु


धनु राशि वालों के लिए गुरु ग्रह का परिवर्तन शुभकारी हैं. इन्हें धन लाभ होगा. परिवार में शांति का माहौल भी कायम होगा. धर्म-कर्म के काम कर सकते हैं.


मकर


इस राशि वालों के घर में कोई मांगलिक कार्य की योजना हो सकती है. आय बढ़ेगी


कुंभ


कुंभ राशि वालों के लिए समय अच्छा शुरु हो गया है. मानसिक टेंशन से छुटकारा मिलेगा. भाग्य भी भरपूर साथ देगा. थोड़ा सेहत का जरूर ध्यान रखें.


ये भी पढें


Navratri 2021: नवरात्रि के पर्व में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, मां दुर्गा की बनी रहेगी कृपा


सफलता की कुंजी: वाणी की मधुरता और स्वभाव में विनम्रता व्यक्ति को बनाती है श्रेष्ठ और सभी का प्रिय