Jal Jhulni Ekadashi: राजसमंद में आज जलझूलनी एकादशी के अवसर पर मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम चारभुजा नाथ मंदिर मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर देश भर से हजारों श्रद्धालुओं ने आज मंदिर में दर्शन किए .
मंदिर ने दर्शन का क्रम मंगलाझांकी के साथ शुरू हुआ. वही दोपहर 12 बजे राजभोग झांकी की आरती के बाद ठाकुर जी का बेवान मंदिर से रवाना हुआ.
पूरे राजसी ठाठ बाट से शाही लवाजमे के साथ मंदिर से ठाकुर ठाकुर जी के सोने का बेवान रवाना हुआ. सबसे आगे मंदिर के पुजारी ठाकुरजी के अस्त्र शस्त्र लेकर चल रहे थे. वही श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी मात्रा में गुलाल उड़ाई गई. गुलाल उड़ाने से दो किमी का मार्ग पूरा लाल हो गया.
ठाकुर जी को भक्तों ने जल से स्नान करायाबेवान दूध तलाई पहुंचा जहां पहले दूध तलाई की परिक्रमा की गई. इस दौरान ठाकुर जी को श्रद्धालुओं ने भी जल से स्नान कराया. अद्भुत नज़ारे को देखने के एक लाख से अधिक श्रद्धालु यह पहुंचे.
हर तरफ जय कारे सुनाई दे रहे थे. वही भजनों पर पुजारी नृत्य कर रहे थे. करीब 4 बजे वापस ठाकुर जी बेवान मंदिर में पहुंचा. इसके साथ ही देशभर से श्रद्धालु पैदल चलकर दर्शन करने के लिए आए. सनातन धर्म में प्रत्येक एकादशी का विशेष महत्व होता है.
भक्तों ने यहां जोर-शोर से ठाकुर जी के नाम के जयकारे भी लगाएं. इस दौरान लाखों लोगों ने ठाकुर जी के साथ रंग भी खेला.
ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: कुछ लोग मरने से पहले कर लेते हैं अपना श्राद्ध, क्या जीवित व्यक्ति का श्राद्ध शास्त्र सम्मत है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.