Horoscope Today 07 May 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 07 मई 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 08:16 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी. आज रात्रि 08:22 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, परिध योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा.


चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-



मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या. बिजनेस में अचानक से कस्टमर कम आने से बिजनस की ग्रॉथ में कमी आएगी. ऑफिस में विरोधी आपकी नेगेटिव इमेज का फायदा उठाएंगे, इसलिए आप जो भी कार्य करें वो सोच समझकर ही करें. मिस अंडरस्टैंडिंग के चलते फैमिली में विवाद की स्थितियां बन सकती है संडे खराब हो सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बात करते समय आप अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखें. “गुस्सा करने वाले लोग अक्सर जीवन में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाते है.” हेल्थ में गिरावट आ सकती है. सेहत को अलर्ट रहें. एग्जाम के रिजल्ट को देखकर निराष होंगे. वह अपने प्रयासों से खुश नहीं होंगे. ट्रेवलिंग के लिए यह समय उपयुक्त नहीं है.
लक्की कलर ब्लू,नं-3


वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ. कंस्ट्रक्शन बिजनेस में फैमिली सर्पोट मिलने से आप थोड़े फ्री होंगे. वासी, सुनफा, परिध और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क और र्स्माट वर्क से बेस्ट एम्प्लॉइज का प्राईज प्राप्त कर पाएंगे. संडे को देखते हुए आप अपनी फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बना सकते है. लव और लाइफ पार्टनर का साथ से आप अपने कार्यों को आसानी से कर पाएंगे. सेहत के मामले में दिन नॉरमल रहेगा. स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी. “सफलता तब ही मिलती है, जब आप उसके पीछे हाथ धो कर पड़ जाते है.”सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर शेयर, कमेंट के साथ सबस्क्राइब होने से आपके फेन फॉलोविंग बढ़ेगी.
लक्की कलर ब्राउन,नं-1


मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. स्पोर्ट्स इक्विपमेंट बिजनेस में किसी नामी चेहरे का आपसे जुड़ाव हो सकता है. वर्कस्पेस पर मल्टी टास्किंग स्किल आपको सबसे अलग रखेगी. संडे के दिन फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ हैप्पी मोमेंट बिताएंगे. सेहत के मामले में आपको अपनी डाइट प्लान में कुछ चैजेंज लाने होंगे. स्टूडेंट कॉम्पिटिटिव एग्जाम व जनरल एग्जाम में सफल होगे. यात्रा से नए कॉन्टेक्ट बनेंगे और कॉन्टेक्ट से कॉन्ट्रेक्ट मिलने के आसार प्रबल है.
लक्की कलर रेड,नं-8


कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स पढाई करने के तरीके में बदलाव करे. बिजनस में आपको समय के साथ अपने बिजनस में बदलाव लाना होगा, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. “व्यापार समय के साथ बदलता रहता है, उस बदलाव के लिए स्वयं को हमेशा तैयार रखें.” बात करें वर्कप्लेस की तो विरोधी आपके कार्यों में विघ्न डाल सकते है. संडे के दिन फैमिली में आपकी एडवाइस मात्र से ही बहस का जीम मदक होगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आ रही परेशानियों का हल आप आसानी से निकाल लेंगे. बिजी शेड्यूल का आपकी सेहत पर असर पड़ेगा. लव अफेयर और फालतू के चक्कर में पड़कर स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में पीछे रह सकते है. ऑफिशियल वर्क से दुसरे शहर में ट्रैवल करना पड़ सकता है.
लक्की कलर सिल्वर,नं-4


सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी. बिजनेस में कोई बड़ी डील मैनेजमेंट टीम की छोटी सी गलती से आपके हाथ से निकल सकती है. वर्कस्पेस पर अलर्ट रहते हुए कार्य करें कोई बॉस से आपके बारे में गलत जानकारी दे सकता है. “जब बराबरी की हर कोषिष नाकाम हो जाती है, तब आपसे जलने वाले नफरत पर उतर आते है.” सामाजिक स्तर पर कुछ बदलाव करने पड़ सकते है. लव और लाइफ पार्टनर का दिन भर रूठना-मनाना चलता रहेगा. मोटापे को लेकर आप अर्लट हो जाएं. स्टूडेंट एग्जाम में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करेंगे. किसी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है.
लक्की कलर मैरून, नं-5


कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. वासी, सुनफा, परिध और बुधादित्य योग के बनने से बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. अन एंप्लॉयडल्ड पर्सन इंटरव्यू के लिए जा रहे है, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. फैमिली में दूर के रिलेटिव आ सकते है उनकी सार संभाल आपको ही करनी पडे़गी. लव और शादी-शुदा जिंदगी में स्वभाव में बदलाव से ही संबंध में मजबूती आएगी. “सुन्दता ध्यान खीच लेती है, पर अच्छा स्वभाव दिल को अपनी ओर खींच लेता है.”सेहत के मामले में डाइट चार्ट को फॉलो करें. स्टूडेंट को अपने प्रोजेक्ट को कंप्लीट करनें में समय जरूर लगेगा लेकिन बेहतर करेंगे. ऑफिशियल वर्क को लेकर आपको ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है.
लक्की कलर पर्पल,नं-2


तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यो को पूरा करे. बिजनेस को सुव्यवस्थित और समय का ध्यान रखने की कला में आप माहिर रहेंगे. “समय इंसान को सफल नहीं बनाता समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है.”कार्यस्थल पर टारगेट को कम्पलिट करने पर जो खुशी मिलेगी उसको आप बया नहीं कर पाएंगे. फैमिली में खास पर्सन से आपको को अचानक कोई सरप्राइज मिल सकता है. लव और लाइफ पार्टनर का सर्पोट आपको मिलेगा. सामाजिक स्तर पर पॉलिटिकल लिंक आपके किसी कार्य को कम्पलिट करवा सकते है. स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए माइंड को ब्रॉड करना होगा. ट्रेवलिंग में आपका लक्की चार्म आपके लिए लक्की रहेगा.
लक्की कलर ग्रीन,नं-9


Daridra Yoga: दरिद्र योग है ज्योतिष शास्त्र का सबसे खतरनाक योग, इंसान को दो जून की रोटी के लिए भी करना पड़ता है संघर्ष


वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. पार्टनरशिप बिजनेस में अच्छी अर्निंग पाने के लिए आपको स्वयं ही अपने बिजनस को हेंडल करना होगा किसी अन्य के भरोसे से आपको फायदा न के बराकर रहेगा. वासी, सुनफा, परिध और बुधादित्य योग के बनने से बेहतर पेकेजे़ज मिलते ही जॉब चेंज का प्लान बना सकते है. हेल्थ को लेकर अवेंयह हो जाएं. मेडिटेशन और योग को अपनी लाइफ स्टाइल में अपनाएं. फैमिली में किसी धार्मिक कार्यक्रम में आप खास रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के प्रति इमानदार बनें. स्टूडेंट अपने फिल्ड में अच्छा परफॉर्म करेंगे. ट्रैवल करते समय आप अपने समान का ध्यान रखें.
लक्की कलर येलो,नं-8


धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. ऑनलाइन बिजनेस में आपकी खराब सर्विस के चलते कस्टमर आपकी कम्पलेंन करेंगे और ऑर्डर कैंसल होने से मार्केट में आपकी इमेज खराब हो सकती है. वर्कस्पेस पर तर्क-विर्तक करके अपना समय बर्बाद न करें. फैमिली में हो रहे आंतरिक झगड़ों की वजह से आप परेशान रहेंगे, शांत रहने में भलाई है. “चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं, माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं.”लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हो सकती है. पाचन संबंधित समस्या के कारण आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स स्टडी से ध्यान भटक सकता है आपका माइंड डायवर्ट हो सकता है. चुनावी महौल को देखते हुए पॉलिटिशियन के ट्रेवलिंग की प्लानिंग कैंसल हो सकती है. उन्हें पार्टी के द्वारा किसी और कार्य में लगाया जा सकता है.
लक्की कलर वाइट,नं-4


मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी. इंडस्ट्रीज बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने के लिए लॉन की फाइल लगाने के लिए फैमिली में वार्तालाप कर सकते है. वासी, सुनफा, परिध और बुधादित्य योग के बनने से फ्रेंड्स की कंपनी से आपको जॉब ऑफर प्राप्त हो सकता है. फैमिली के लिए महंगी कार खरीदने की प्लानिंग बन सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में प्यार भरी बातें होने से रिलेशन स्ट्रॉन्ग होंगे. खान-पान में बदलाव करना आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी रहेगा. “जिस मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझों उसके पास सब कुछ होने पर भी कुछ नहीं.” स्टूडेंट्स को सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा. सामाजिक स्तर पर कार्य करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, क्योंकि कोरोना वापस अपने पैर पसार रहा है.
लक्की कलर रेड,नं-1


कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक. मार्केटिंग टीम में बदलाव कर आप अपने बिजनस को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर हर एक पर्सन से बनाकर के रखें पता नहीं कब किससे कब काम पड़ जाएं. बड़ों की सलाह फैमिली को बांधे रखेंगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बेठकर लाइफ में आ रही प्रोब्लम का सॉल्यूशन निकालेंगे. एनर्जी लेवल बेहतर होने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी. टॉप कॉलेज में सीट पाना आपका ड्रिम रहेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी ही चर्चा होगी.
लक्की कलर ब्राउन,नं-7


मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशल लाईफ अच्छी रहेगी. बिजनेस में कर्म को लेकर आपकी सतर्कता आपको आगे रखेगी साथ ही आपके अटके हुए काम बनने से बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. “कर्म जीवन का मुख्य विषय है, शब्दों का हेर-फेर भले ही पकड़ नहीं आता है, पर सच में, हर कोई कर्म से पहचाना जाता है.”वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य टाइमली कंप्लीट करने में जुटे रहेंगे. संडे के दिन फैमिली के साथ बिताया गया टाइम आपके मन को शांति व सुकुन देगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है. बुजुर्ग की हेल्थ में सुधार आपके चेहरे पर खुशी लाएगा. स्टूडेंट टेक्निकल प्रोब्लम सॉल्व करने में सफल होंगे. ट्रेवलिंग के दौरान नए-नए लोगो से मेल-मिलाप बढ़ेगा.
लक्की कलर स्काई ब्लू,नं-3