Holika Dahan 2023, Holi Upay or Totke: हिंदू धर्म में होली पर्व की विशेष मान्यता होती है. फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है. इस साल होलिका दहन 7 मार्च और होली का त्योहार 08 मार्च को है. होली रंगों का त्योहार है और इस दिन हर कोई रंगों में सराबोर नजर आता है.


लेकिन रंग खेलने और मौज-मस्ती के साथ ही इस दिन कुछ खास उपायों को करने से आपको सभी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. ज्योतिष के अनुसार बताए इन उपायों को करने से भाग्योदय होता है और काम में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. जानते हैं इन महाउपायों के बारे में..




  • होलिका दहन वाले दिन सुबह 108 मखानों की एक माला बनाकर लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर चढ़ाएं. 

  • होली के दिन सवा किलो चावल की खीर बनाकर कुष्ठाश्रम में दान करें. 

  • होलिका दहन के समय एक सूखे गोले में बूरा भरकर उसे जलती हुई होलिका की अग्नि में रख दें.

  • होलिका दहन होने के बाद रात्रि में घर के पूजा स्थल पर बैठकर श्री सूक्त का ग्यारह बार पाठ  करें.  

  • होलिका दहन वाले दिन संध्या के समय अपने घर की उत्तर दिशा में एक शुद्ध घी का अखंड ज्योति दीप जलाएं,  जोकि पूरे रातभर जलता रहे. इससे घर में धन समृद्धि बढ़ेगी. 

  • छोटी होली की रात में एक सफेद वस्त्र में सवा सो ग्राम साबुत चावल बांधकर अपने पूजास्थल पर रख दें और ‘ॐ श्रीमश्रिये नमः’ का 108 बार जाप करें.  अगले दिन इस चावल की पोटली को आपकी तिजोरी में रख ले. ऐसा करने से धन समृद्धि  में बढ़ोतरी होती है. 

  • छोटी होली के दिन एक रोटी पर पांच बताशे और चांदी का वर्क रखकर गाय को खिलाएं.  

  • होलिका दहन की रात एक शंख में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थल में रख दें और अगले दिन सुबह अपने पूरे घर में इस गंगाजल का छिड़काव करें.  

  • छोटी होली के दिन एक स्फटिक श्री यंत्र लाकर गंगाजल से अभिषेक करके अपने पूजा स्थल में स्थापित करें.

  • होलिका दहन के समय धन प्राप्ति की कामना करते हुए सफेद रंग की मिठाई जलती हुई अग्नि में रख दें.  


ये भी पढ़ें: Holi 2023 Special: रैनी चढ़ी रसूल की तो सो रंग मौला के हाथ...हजरत अमीर खुसरो की होली का रंग कैसा था? जानें






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.