Flower: भगवान कभी भी अपने भक्तों से कुछ नहीं मांगते, लेकिन आप भगवान को जो कुछ भी दें या अर्पित करें तो पूरे श्रद्धा भाव से साथ अर्पित करना चाहिए फिर चाहे वो फल-फूल, दान, मिष्ठान कुछ भी हो. हिंदू -धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है.
हर पूजा-पाठ को करने का एक तरीका है. कैसे भगवान की पूजा करें उसका भी एक नियम है और किस दिन कौन से भगवान की पूजा की जाए इसके बारे अलग-अलग दिन बनाए गए हैं.आज हम बात करेंगे कि किस दिन कौन से भगवान को किस रंग का या कौन-सा फूल अर्पित करें तो शुभ फल की प्राप्ति होगी.
हिंदू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ या कोई भी धार्मिक काम फूलों को अर्पित किए बिना पूरा नहीं माना जाता .देवी-देवताओं की आराधना में शामिल सभी सामग्रियों में सबसे पहले और खास चीज पुष्प ही होते हैं. पूजा में अगर पुष्म नहीं होते तो वो पूजा पूरी नहीं होती. भगवान को उनके प्रिय फूल अर्पित करने पर वे जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामनाएं जल्दी पूरा करते हैं.
गणेशहिंदू धर्म में पूजा-पाठ की शुरुआत सबसे पहले गणेश जी से होती है. गणेश जी को दूर्वा फूल अत्यंत प्रिय है.गणेशजी को तुलसीदल को छोड़कर सभी प्रकार के फूल चढाएं जा सकते हैं.
भगवान शंकरभोलेनाथ मात्र एक लोटे जल से प्रसन्न हो जाते हैं.भगवान शिव को धतूरे के फूल, हरसिंगार, नागकेसर के सफेद पुष्प, कनेर, कुसुम, आक, कुश आदि के फूल चढ़ाने का विधान है. भगवान शिव को केवड़े का फूल चढ़ाना वर्जित माना गया है.
भगवान विष्णुविष्णु भगवान तुलसी चढ़ाने से जल्द प्रसन्न होते हैं. तुलसी के पत्ते के अलावा भगवान विष्णु को कमल, मौलसिरी, जूही, कदम्ब, केवड़ा, चमेली, अशोक, मालती, वासंती, चंपा, वैजयंती के फूल अति प्रिय हैं. कार्तिक मास में भगवान विष्णु जी की केतकी के फूलों से पूजा करने का बहुत महत्व है. लेकिन विष्णुजी को आक और धतूरा नहीं चढ़ाना चाहिए.
भगवान श्रीकृष्णभगवान श्रीकृष्ण को उनके बाल रूप में पूजा जाता है, जिन्हें हम लड्डू गोपाल कहते हैं. कान्हा जी को तुलसी का भोग बहुत ही प्रिय होता है. इसके अलावा भगवान कृष्ण को कुमुद, करवरी, चणक , मालत, पलाश व वनमाला के फूल प्रिय हैं.
मां दुर्गामां दुर्गा को लाल रंग के फूल अधिक प्रिय होते हैं. मां को गुडहल और गुलाब के फूल विशेषकर चढ़ाएं जाने चाहिए.इसके अलावा बेला, सफेद कमल, पलाश, गुलाब, चंपा के फूल चढ़ाने से भी देवी मां प्रसन्न होती हैं.
माता लक्ष्मीमाता लक्ष्मी को कमल का फूल अत्यंत प्रिय है. साथ ही मां को पीले और लाल फूल भी चढ़ाए जा सकते हैं.
हनुमान जीहनुमान जी को लाल रंग के पुष्प अर्पित किए जाते हैं. हनुमान जी को लाल गुलाब, लाल गेंदा चढ़ाए जाने चाहिए.
शनि देवशनि देव को किसी भी नीले रंग का फूल चढ़ा कर प्रसन्न किया जा सकता है.
मां सरस्वतीविद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए सफेद या पीले रंग का फूल चढ़ाए जाते हैं.सफेद गुलाब , सफेद कनेर या फिर पीले गेंदे के फूल से भी मां सरस्वती वहुत प्रसन्न होती हैं.
सूर्यदेवभगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए रोज जल और लाल रंग के फूल चढ़ाने की परंपरा है.
Good Morning Tips:सुबह उठ कर धरती मां का ले आशीर्वाद, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.