Panchang 11 May 2025: 11 मई का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. नरसिंह जयंती है, इस दिन विष्णु जी ने नरसिंह अवतार लिया था. इसके अलावा व्यतीपात, रवि योग और स्वाती नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. आइए जानते हैं शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय.

11 मई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 11 May 2025)

तिथि चतुर्दशी (10 मई 2025, शाम 5.29 - 11 मई 2025, रात 8.01)
वार रविवार
नक्षत्र स्वाती
योग व्यतीपात, रवि योग
सूर्योदय सुबह 5.33
सूर्यास्त शाम 7.02
चंद्रोदय शाम 06.01
चंद्रोस्त सुबह 4.56, 11 मई
चंद्र राशि तुला

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) शाम 5.21 - रात 7.03
यमगण्ड काल दोपहर 1.59 - दोपहर 3.40
गुलिक काल दोपहर 3.40 - शाम 5.21
आडल योग सुबह 5.33 - दोपहर 1.27
विडाल योग दोपहर 1.27 - सुबह 5.32, 12 मई
भद्रा काल रात 8.01 - सुबह 5.32, 12 मई

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat): व्यापार की शुरुआत, गृह प्रवेश, वाहन क्रय, विवाह आदि के लिए दिन शुभ है, विशेषकर रवि योग, सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग की उपस्थिति में.

स्नान-दान महायोग: रिश्तों में दरार आ गई है या फिर परिवार में मनमुटाव चल रहा है तो नरसिंह जयंती के दिन मंदिर में मक्की का आटा दान कर दें. मान्यता है इससे सारे संकट दूर होते हैं.

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 11 May 2025)

सूर्य मेष
चंद्रमा तुला
मंगल कर्क
बुध मेष
गुरु वृषभ
शुक्र मीन
शनि मीन
राहु मीन
केतु कन्या

नरसिंह जयंती का विशेष महत्व (Saturday Significance)

  • नरसिंह का अवतार अत्याचारी असुर हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए हुआ था. यह आत्मशुद्धि का पर्व है
  • कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन नरसिंह भगवान की आराधना शुभ होती है.

क्या करें: (Kya Kare)

  • धन की बचत के लिए इस दिन नरसिंह भगवान को नागकेसर अर्पित करना चाहिए. फिर इसे तिजोरी में रख दें. 
  • नरसिंह भगवान को चंदन का लेप लगाना चाहिए, इससे रोग दूर होता है.
  • कोर्ट कचहेरी के मामलों में फंसे हैं कोई रास्ता नहीं निकल रहा तो इस दिन नरसिंह भगवान को दही का भोग अर्पित करें.

क्या न करें: (Kya Nahi Kare)

  • भगवान नरसिंह सभी प्राणियों में व्याप्त हैं और किसी का भी अनादर करने से उनका क्रोध भड़क सकता है.
  • काले या नीले रंग के वस्त्र नरसिंह जयंती पर पहनने से बचना चाहिए.

FAQs: 11 मई 2025

  1. Q.कौन सा योग बन रहा है ?व्यतीपात और रवि योग बन रहा है, व्यतीपात शुभ योग नहीं है वहीं रवि योग बेहद शुभ माना गया है.
  2. Q. कौन-कौन से कार्य सफल रहेंगे?नरसिंह जयंती के दिन शत्रु बाधा से मुक्ति पाने के लिए नरसिंह भगवान को मोरपंख अर्पित करें.

Shani Jayanti 2025: शनि की दशा, साढ़े साती या ढैय्या चल रही है तो शनि जयंती पर कर लें ये उपाय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.