Happy Sakat Chauth 2023 Wishes: माघ माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 10 जनवरी 2023, मंगलवार को है. ये सकट चौथ, माघी चतुर्थी, लंबोदर चतुर्थी और तिलकुटा चौथ के नाम से भी प्रसिद्ध है. साल में कुल 24 संकष्टी चतुर्थी आती है. हर माह में दो चतुर्थी तिथि होती है एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में.

माघ माह की चतुर्थी तिथि को लेकर पौराणिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान गणपति ने माता-पिता की परिक्रमा कर सारे जगत को अपनी तेज बुद्धि का उदाहरण दिखाया था. स्त्रियां सकट चौथ के दिन निर्जला व्रत रखती है और मान्यता है कि इस व्रत के परिणाम स्वरूप संतान को बुद्धि, बल, विवेक और दीर्धायु का वरदान प्राप्त होता है. गणेश जी की पूजा जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करती है. इनकी पूजा से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं.

गणपति जी सबको सुख, समृद्धि दे इन्हीं खास मैसेज के साथ आप भी साल की पहली सकट चौथ के दिन भक्तिभाव से भले ये संदेश अपनों को भेज सकते हैं.

संकट हरो सबके गणेशबस यही है कामनाजब-जब आए संकट में भक्त हाथ देकर थामनासकट चौथ 2023 की शुभकामनाएं

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरीरिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरीकरो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी

कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्द का नाशचिंतामन कर दो कृपा पूरण कीजिए काजसकट चौथ 2023 की शुभकामनाएं

आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बड़ा होआपका दुःख मूषक जितना छोटा होआपका जीवन सूंड जितना लंबा होआपके बोल मोदक जैसे मीठे हो

गणेश जी का रूप निराला हैचेहरा भी कितना भोला भाला हैजिसे भी आती है कोई मुसीबतउसे इन्हीं ने तो संभाला है

पार्वती के लाड़ले, शिवजी के प्यारेलड्‌डू खा के जो मूषक सवारेवो है गणेश देवा हमारे

भगवान श्री गणेश की कृपाबनी रहे आप पर हर दमहर कार्य में सफलता मिलेजीवन में न आये कोई गम