Happy New Year 2024 Wishes: नए साल का आगाज जल्द होने वाला है. नया साल आपके लिए मंगलमय हो और आपके लिए खुशियां लाए, इस मौके पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और दें नए साल की शुभकामनाएं. विशेज के तौर पर आप घर परिवार, दोस्तों रिश्तेदारों को ये सुंदर के मैसेज और शायरी भेजें ताकि आने वाला नया साल उनका जगमग हो जाएं. आइये जानते हैं नए साल के बधाई संदेश.

खुशियों की बोछार दोस्ती है,एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,साल तो आते जाते रहते हैं,पर सदा बहार होती दोस्ती है.हैप्पी न्यू ईयर 2024

मिले आपको शुभ संदेश,धरकर खुशियों का वेशपुराने साल को अलविदा कहें,आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.हैप्पी न्यू ईयर 2024

नया साल आया बनकर उजाला,खुल जाए आपकी किस्मत का तालाहमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वालायही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.हैप्पी न्यू ईयर 2024

सदा दूर रहो गम की परछाइयों सेसामना ना हो कभी तन्हाईयों सेहर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों सेनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.हैप्पी न्यू ईयर 2024

साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा.इसमें कभी कमी नहीं आएगी,उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा.हैप्पी न्यू ईयर 2024

इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.हैप्पी न्यू ईयर 2024

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आएखुदा करे कि नया साल सब को रास आएसपने लाया हूं...दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.हैप्पी न्यू ईयर 2024

Happy New Year 2024 Wishes: नए साल पर अपनों को भेजे ये खास विशेज और दें नए साल की शुभकामनाएं

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.