Mother's Day 2023 Wishes: पूरे विश्व में मदर्स-डे 14 मई, 2023 रविवार के दिन मनाया जाएगा. वैसे मदर्स डे की कोई निश्चित तारीख नहीं है लेकिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.ये एक खास दिन है जब आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. वैसे तो हर दिन मां को समर्पित है, लेकिन इस दिन का महत्व उनके लिए कुछ करने और उनको सम्मान देने का दिन है, जो भी आज तक उन्होंने हमारे लिए किया है उसके लिए. मां की तुलना किसी से नहीं कि जा सकती. मां ने हमारे लिए जो कुछ भी किया या करती है उसकी कोई तुलना नहीं है. आइए इसको खास बनाते हैं और मां को उनके स्पेशल विश भेजते हैं-

Continues below advertisement

मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.हैप्पी मदर्स डे

Continues below advertisement

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,कहने को तो मां सब कहतेपर मेरे लिए तो है तु भगवान!

मेरे दिल का बस यही है कहना,वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!हैप्पी मदर्स डे

मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,मेरी मां की बदौलत है..हैप्पी मदर्स डे

तपते बदन परबिगर माल लगती है मां…कितनी शिद्दत से मेराख्याल रखती है मां!!हैप्पी मदर्स डे

सबने बताया कि, आज मां का दिन है..कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे..!…जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे…!!‪

मां की ममता का कोई मोल नहींमां के प्यार को कौन भुलायेमां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए

जब भी सुकून की बात कही जाती हैखुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है..!!

देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम हैमां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है..!!

बुध का मेष राशि में उदय आज, इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.