Happy Karwa Chauth 2022 Messages: करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्री के लिए खास होता है. विवाहित महिलाएं इस दिन अपने पति की दीर्घायु और अच्छे भविष्य की मंगल कामना करती है. इस साल करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 को है. करवा चौथ का त्योहार सौभाग्य, समृद्धि और पति-पत्नी के जीवन में खुशियां लेकर आता है. करवा चौथ के शुभ दिन पूजा और चांद निकलने से पहले अपने प्रियजनों को इन खूबसूरत और शानदार मैसेज से शुभकानाएं भेजकर इस त्योहार की बधाई दें.
माथे की बिंदिया चमकती रहेहाथों में चूड़ियां खनकती रहेपैरों की पायल खनकती रहेपिया संग प्रेम बेला सजती रहेहैप्पी करवा चौथ 2022
सुबह की किरण में सरगी मिलेगीआज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगीइस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगीहर सुहागिनों को माता यह आशीर्वाद देगी
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता हैमाथे पर लगाया सिंदूर आपकी दुआएं दिखाता हैगले में पहना मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखाता है
करवा चौथ के चांद में दिखती है पति की सूरतचांद संग चांदनी सी है मुझे उनकी जरुरत
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे हैआज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है
चांद की रोशनी ये पैगाम है लाईआपके लिए मन में खुशियां है छाईसबसे पहले आपको हमारी तरफ से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये माथे पर अपने सिन्दूर लगाए निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार मेंभगवान उनकी हर मनोकामना पूरी करेकरवा चौथ की इस रात में
आज फिर आया है मौसम प्यार काना जाने कब होगा दीदार चांद कापिया मिलन की रात है ऐसी आई आज फिर से निखरेगा रूप मेरे प्यार का
Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ पर इस बार चांद कब निकलेगा ? जानें पूजा का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.