Happy Hariyali Teej 2023 Wishes: सावन में हरियाली तीज का व्रत पति की दीर्धायु, अखंड सौभाग्य और परिवार की खुशहाली के लिए रखा जाता है. इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को मनाई जाएगी. सुहागिनों के लिए ये व्रत बहुत खास है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं दुल्हन की तरह श्रृंगार कर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं, सखियों संग सावन के गीत गाए जाते हैं और झूला झूलते हैं. सावन में चारों ओर हरियाली छाई होती है इसलिए इस व्रत में हरे रंग का विशेष महत्व है.
मान्यता है हरियाली तीज पर हरे रंग के वस्त्र, चूड़ियां, लहरिया पहनना शुभ होता है इससे शिव बेहद प्रसन्न होते हैं. इस साल हरियाली तीज के अवसर पर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज, शायरी, वॉलपेपर लेकर आए हैं जो आप अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों को भेजकर हरियाली तीज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बरसे अंगना में खुशियों की फुहारदिल से हमारी तरफ से हो आपकोमुबारक हो हरा-भरा तीज का त्यौहार
एक जुट होकर आओ सारे एक ही सुर मे गाओ सारे यही कहते है संस्कार हमारे मिल जुलकर हरियाली तीज मनाओ सारे
शिव जी की कृपा होगीमिलेगा मां पार्वती का आशीर्वादजब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहारहरियाली तीज की शुभकामनाएं
मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएंइस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाएहैप्पी हरियाली तीज
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पियाहरियाली तीज की शुभकामनाएं
झूम उठते हैं दिल सभी केहरियाली तीज गीतों के तराने सेजुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्कबस झूलने के बहाने सेहरियाली तीज की शुभकामनाएं
माथे पर सिंदूर और बिंदिया चमकती रहेहाथ में चूड़ा, पैरों में पायल और सिर परचुनर ला सजती रहे.हैप्पी हरियाली तीज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.