Happy Eid Mubarak Wishes 2025: पाक महीने रमजान के पूरे होने के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है. आज 30 मार्च को भारत में ईद का चांद नजर आ चुका है और कल यानि 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है.
इस दिन मस्जिदों में खास नमाज अदा की जाती है. सभी लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. ईद का चांद नजर आते ही मुबारकबाद का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, सहकर्मियों या किसी खास को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो यहां देखिए ईद के शानदार विशेज जिन्हें भेजकर आप अपनों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदाफना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदाईद मुबारक !
ईद का त्योहार आया है,खुशियां अपने संग लाया है,खुदा ने दुनिया को महकाया है,देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,आप सभी को दिल से ईद मुबारक !
मुबारक नाम है तेरा,मुबारक ईद हो तुझको.जिसे तू देखना चाहे,उसी की दीद हो तुझको.ईद मुबारक!
फलक पर चांद सितारे निकले हैं सब खुशी से मिलने लगे हैंईद की मिठास घुलने लगी हैदेखो सबके विचार मिलने लगे हैं.ईद मुबारक!
आगाज ईद है अंजाम ईद है,सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,जिसने भी रखे रोजे,उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।Eid Mubarak !
चांद की चांदनी, खुशियों की बहार हो,मीठी सेवइयां और अपनों का प्यार हो..यही हुआ है इस ईद पर, हर लम्हा खुशगवार हो.ईद-उल-फितर की मुबारकबाद
ये भी पढ़ें: Chand Raat Mubarak 2025 Wishes: ईद से पहले चांद रात आज, इन शानदार मैसेज के साथ दें चांद रात की मुबारकबादDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.