Happy Eid-al-Adha 2024 Wishes: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद (Bakrid) का त्योहार मुसलमानों के लिए बहुत ही खास होता है. ईद के बाद बकरीद इस्लाम (Islam) का दूसरा महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, जुल हिज्जा (इस्लामिक कलेंडर का 12वां महीना) के दसवें दिन मनाया जाता है.
ईद-उल-अजहा को बकरीद या बकरा ईद भी कहा जाता है. क्योंकि इस पर्व पर बकरे की कुर्बानी देने का महत्व है. बता दें कि इस साल भारत में बकरीद (Bakrid 2024 date in India) सोमवार, 17 जून 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन सुबह बकरे की कुर्बानी दी जाती है, लोग नहाने के बाद नए कपड़े पहनते हैं, घर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, मस्जिद में नमाज अदा की जाती है, घर पर दोस्तों और रिश्तेदारों का आना जाना रहता है और सभी एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद देते हैं.
बकरीद प्रेम, सौहार्द और भाईचारा को बढ़ाने का खास मौका होता है. अगर आप भी इस दिन अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो हम लाए हैं आपके लिए ईद-उल-अजहा के खास मुबारकबाद संदेश, जिससे आप इस त्योहार और अपनों की खुशियां को दोगुना कर सकते हैं.
इस संदेशों के साथ कहें हैप्पी बकरीद (Happy Bakrid 2024 Wishes in Hindi)
अल्लाह की रहमत छाई हैखुशियां कितनी लाई है कयामत ने बात दोहराई है देखो फिर से बकरीद आई है Happy Eid-Ul-Adha 2024
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए.बकरीद मुबारक!
ये भी पढ़ें: Eid al Adha 2024 Date: 16 या 17 जून कब है बकरीद, जानिए ईद-उल-अजहा की सही तारीख
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.