Happy Dev Deepawali 2021 Wishes: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) के दिन देव दीपावली (Dev Deepawali 2021) और गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2021) का पर्व मनाया जाता है. इस साल देव दीपावली 19 नवंबर, शुक्रवार (Dev Deepwali 2021) के दिन मनाई जाएगी. इस दिन वाराणसी के गंगा घाट पर देव दीपावली मनाई जाती है.. मान्यता है कि आज के दिन स्वर्ग लोक से देवी-देवता गंगा जी में स्नान की डुबकी लगाने धरती लोक पर उतरते हैं और इसी खुशी में पूरे घाट को दीपकों की रोशनी से जगमगा दिया जाता है. वहीं, दूसरी ओर ये मान्यता भी है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षक का वध कर देवताओं को उनका स्वर्ग पुनः दिलवाया था. इसी खुशी में देवता दीपावली मनाते हैं, जिसे देव दिवाली (Dev Diwali 2021) कहा जाता है. इस खास मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को ये खास संदेश और मेसेज भेज बधाई दे सकते हैं. 


देव दीपावली के शुभकामना संदेश.....


1-गंगा आरती,


घाटों पर शंखनाद,


शिव के मंत्रों का उद्घोष,


कितना अद्भुत और प्रफुल्लित करने वाला है ये परिवेश।


आइए मिलकर मनाएं देव दिवाली…


शुभ देव दिवाली 2021 !


2- दीपों का ये पावन त्यौहार


आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार


लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार


हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।


शुभ देव दिवाली!


3- पल पल सुनहरे फूल खिले


कभी न हो कांटो का सामना


जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे


देव दिवाली पर है यही शुभकामना।


Happy Dev Diwali 2021…


4- हर दम खुशियां हो साथ


कभी दमान न हो खाली


हम सब की तरफ से


विश यू हैप्पी देव दिवाली…..


5- एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से


चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से


सब हसरतें पूरी हो आपकी


और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें


आप सभी को देव दिवाली मुबारक....


6- दीप जलते जगमगाते रहे


हम आपको आप हमें याद आते रहे


जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी


आप चाँद की तरह जगमगाते रहे


Happy Dev Diwali 2021…


7- धन की वर्षा हो इतनी की


हर जगह आपका नाम हो


दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो


यही शुभकामना है हमारी....


ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो


देव दिवाली की शुभकामनाए.....


8- दीपों का ये पावन त्यौहार


आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार


लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार


हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार ।


शुभ देव दिवाली 2021….


Happy Kartik Purnima 2021 Wishes: कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुछ इस तरह दें लोगों को शुभकामनाएं, भेजें ये मेसेज


Thursday Vishnu Mantra: कल गुरुवार के दिन करें सृष्टि के पालहार विष्णु जी के इन मंत्रों का जाप, बाधाएं हो जाएंगी दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.