Happy Chaitra Navratri 2021 Shayari: 9 दिवसीय चैत्र नवरात्रि का महापर्व आज 13 अप्रैल 2021, दिन मंगलवार से शुरू हो गया है. आज मां दुर्गे के शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की जाती है. परन्तु इस पवन पर्व पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के  कारण सरकार ने कुछ दिशानिर्देश जारी किये हैं. ऐसे  में भक्त गण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अपने खास दोस्तों , शुभ चिंतकों, शुभेच्छुओं को छात्र नवरात्रि की विशेज़ इन प्यार भरे मैसेज, फोटोज और शायरी के साथ दे सकते हैं.


चैत्र नवरात्रि के महापर्व पर शुभकामना संदेश-


मैसेज –1


नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं. मां दुर्गा आपको बल, बुद्धि, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.


मैसेज –2


चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं 2021


मैसेज –3


लाल रंग की चुनरी से सजा है मां का दरबार |


हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार ||


नन्हें-नन्हें कदमों से मां आयें आपके घर- द्वार |


 शुभ एवं परम सौभाग्यशाली हो चैत्र नवरात्रि का त्योहार ||



मैसेज –4


चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं 2021


मैसेज –5


नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं.


मैसेज -6


सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।


शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।


नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं


मैसेज -7


सारा जहां है जिसकी शरण में | नमन है उस मां के चरण में ||


हम है उस मां के चरण की धूल | आओ हम सब मिलकर चढ़ाए श्रद्धा के फूल ||


मैसेज-8


दिव्य है मां की आंखों का नूर, संकटों को मां करती हैं दूर |


मां की ये छवि निराली, नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली ||


Happy Chaitra Navratri 2021


मैसेज -9


सुख, शान्ति एवं समृद्धि की ज्ञान, बल और सद्बुद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ


आप एवं आप के परिवार को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं, जय माता दी।


मैसेज -10


चैत्र नवरात्रि और नववर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं. मां दुर्गा आप सभी को बल, सदबुद्धि, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और स्वस्थ जीवन प्रदान करें. इन्हीं अभिलाषा ओं के साथ शत-शत नमन


मैसेज -11


माता रानी वरदान ना देना, बस थोड़ा सा प्यार ही देना |


तेरे चरणों में बीते ये जीवन, बस यही एक आशीर्वाद देना ||


आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, शुभ नवरात्रि 2021.


मैसेज – 12


नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं. मां दुर्गा आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें, जय मां दुर्गे.