हर साल अप्रैल माह में बैसाखी का पर्व मनाया जाता है. हर साल अप्रैल की 14 तारीख को ये पर्व उत्तर भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है. खुशहाली और समृद्धि का पर्व बैसाखी इस बार गुरुवार के दिन पड़ रही है. बैसाखी का त्योहार पंजाब और हरियाणा में मुख्य रूप से मनाया जाता है. यह पर्व किसानों को समर्पित है. बैसाखी के दिन शाम के समय भांगड़ा नृत्य करते हैं. एक-दूसरे को बैसाखी की बधाइयां देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को बैसाखी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो भेजें उन्हें ये संदेश. 

Happy Baisakhi 2022 Wishes Message Images

1-बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ!

हैप्पी बैसाखी! 

2. सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,

एक पल न गुजरे खुशियों बिन।

बैसाखी की बधाई!

3-नए दौर, नए युग की शुरुआत,

सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!

हैप्पी बैसाखी! 

4. आज है दिन ख़ुशी मनाने का,

हो जाओ सब तैयार, 

काट के फ़सल भोग गुरूद्वारे लगाने को,

सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!

हैप्पी बैसाखी! 

5-नाच ले, गा ले हमारे साथ

आई है बैसाखी खुशियों के साथ

मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा

और ना कर तू दुनिया की परवाह

बैसाखी की शुभकामनाएं!

हैप्पी बैसाखी!

6. बैसाखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झोंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है।

बैसाखी 2022 की शुभकामनाएं

7. नाच ले, गा ले हमारे साथ

आई है बैसाखी खुशियों के साथ

मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा

और ना कर तू दुनिया की परवाह

बैसाखी 2022 की शुभकामनाएं

8.  नए दौर, नए युग की शुरुआत,

सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ

बैसाखी 2022 की शुभकामनाएं

9. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ

मिलकर सब बंधु भाई।

बैसाखी की बधाई!

10. अन्नदाता की खुशहाली

और समृद्धि के पर्व

बैसाखी पर आप सभी को

ढेर सारी शुभकामनाएं और खूब बधाइयां!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

सफलता पाने के लिए घोड़े की नाल का यूं कर लें इस्तेमाल, चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैसा

तुलसी की सूखी हुई पत्तियां भी जगा सकती है सौभाग्य, यूं प्रयोग में लाने से होगी धन-दौलत में वृद्धि