Guru Nanak Jayanti 2023 Date: हर साल कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि के दिन सिखों के पहले गुरू गुरू नानक देव जी का जन्मदिन मनाया जाता है .साल 2023 में गुरू नानक जयंती का पर्व 27 नवंबर 2023, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. अक्सर ये पर्व दिवाली के 15 दिन के बाद मनाया जाता है. सिखों के धर्म गुरू नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन पाकिस्तान में स्थित श्री ननकाना साहब में हुआ था.


सिखों के पहले गुरू नानक देव जी का जन्म 1469 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी गांव में हुआ था. अब इस जगह को ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है. सिख धर्म के लोगों के लिए ये स्थान बहुत पवित्र है. गुरू नानक देव जी की माता नाम तृप्ता और पिता का नाम कालूचंद था. इनकी बहन का नाम नानकी था. गुरू नानक देव जी ने सिख समुदाय की नींव रखी थी. इसीलिए सिखों के पहले गुरू कहे जाते हैं. गुरु नानक देव जी का असली नाम 'नानक' था. उनको उप नाम बाबा नानक था. नानक देव जी के भक्त उनको नानक, बाबा नानक, नानक देव जी और नानकशाह नामों से सम्बोधित करते हैं.


प्रकाश पर्व (Prakash Parv)


गुरू नानक जंयती को प्रकाश पर्व के रुप में मनाया जाता है. इस दिन सिख समुदाय के लोग गुरूद्वारों में जाते हैं सेवा करते हैं और गुरू के नाम का प्रसाद लंगर के रुप में खाते हैं. इस दिन गुरूद्वारों में कीर्तन होता है.गुरु पर्व पर सभी गुरुद्वारों में भजन, कीर्तन होता है और प्रभात फेरियां भी निकाली जाती हैं. इसीलिए इस दिन को गुरूपूरब भी कहा जाता है.


गुरूनानक देव जी ने इक ओंकार का नारा दिया.  जिसका अर्थ है ईश्वर एक है. इक ओंकार सिख धर्म के मूल दर्शन का प्रतीक है, जिसका अर्थ है 'परम शक्ति एक ही है'.


Motivational Quotes: इन 2 चीजों से झलकता है आपका व्यक्तिव, इनकी बदौलत करियर में मिलती है सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.