Guru Pushya Nakshatra 2024: 22 फरवरी 2024 को इस महीने का पहला गुरु पुष्य योग बन रहा है.इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का शुभ प्रभाव रहता है. गुरु पुष्य योग के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं.


इन उपायों के करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि के संयोग भी बनते हैं. पुष्य नक्षत्र में ही भगवान राम का जन्म माना जाता है. पुष्य नक्षत्र में खरीदारी के अलावा कुछ खास उपाय करने से घर में लक्ष्मी जी वास करती हैं.


गुरु पुष्य योग 2024 उपाय (Guru Pushya Nakshatra Upay)



  • गुरु पुष्य योग के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और सुबह शाम 'ॐ रामचन्द्राय नम:' मंत्र का तुलसी की माला से 108 बार जप करना चाहिए, ऐसा करने से नौकरी व व्यवसाय में उन्नति होती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.  सभी अधूरे कार्य पूरे हो जाते हैं.

  • गुरु पुष्य नक्षत्र में एक लाल कपड़े में पलाश का फूल बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाएं और फिर इसे तिजोरी में रख लें, मान्यता है इससे आर्थिक संकट दूर होता है. बरकत आती है.

  • दक्षिणावर्ती शंख में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. इस दिन स्वास्तिक और दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने से अटके धन की प्राप्ति होगी और परिवार में सुख शांति रहेगी.

  • गुरु पुष्य योग के दिन पारद लक्ष्मी के साथ एकाक्षी नारियल की पूजा करें. ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में संपन्नता बनी रहती है और साथ ही आपके धन-धान्य में वृद्धि होती है. इस दिन की पूजा में इस्तेमाल किया जाने वाला नारियल पूजा करने के बाद आप अपने धन रखने वाली जगह या अपनी तिजोरी में रखें.


Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि 8 या 9 मार्च 2024 कब ? शिव पूजा का सही डेट, मुहूर्त यहां जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.